मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला में 15 जनवरी को मकर संक्राति का पर्व मनाया (Makar Sankranti 2023) जाएगा. ऐसे में मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट बाजार में रौनक दिख रही है. बाजार तिलकुट की सोंधी खुशबू से महक उठा है. बाजार कई तरह के तिलकुट से सजे हुए हैं. ऐसे में मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें - Makar Sankranti 2023: तिलकुट की मांग बढ़ी, गया में दो किलो से ज्याद नहीं मिल रहा तिलकुट
तिलकुट की कीमतों में बढ़ोतरी : पिछले दो वर्षों तक कोरोना की मार के बाद तिलकुट बाजार की स्थिति सुधरी है. लोग तिलकुट की खरीददारी कर रहे हैं. महंगाई का असर तिलकुट बाजार पर भी दिख रहा है. हर तरह के तिलकुट की कीमतों में पिछले वर्ष के तुलना में 10 से 15 रुपये प्रतिकिलों की बढ़ोतरी इस साल हुई है. लोग अपने हिसाब से तिलकुट की खरीददारी कर रहे हैं.
तिलकुट पर महंगाई का असर : मकर संक्रांति को लेकर तरह तरह के तिलकुट से बाजार सजे हुए हैं. बाजार में गया के प्रसिद्ध तिलकुट के नाम पर कई बाजार सजे हुए हैं. प्रत्येक वर्ष दो माह पूर्व ही गया के कारीगर मोतिहारी आकर अपने तिलकुट की दुकान लगाते हैं. प्रत्येक वर्ष गया से आकर तिलकुट का बाजार लगाने वाले नरेंद्र प्रसाद बताते हैं कि इस साल महंगाई का असर तिलकुट के कीमतों पर पड़ा है.
''हर किस्म के तिलकुट पर इस साल 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. फिर भी इस साल तिलकुट की बिक्री ठीक है. मकर संक्रांति को लेकर बाजार में रौनक दिख रही है और लोग खरीददारी कर रहे हैं.''- नरेंद्र प्रसाद, तिलकुट दुकानदार
तिलकुट की कीमत क्या है : बाजार में गुड़ का खोआ तिलकुट 600 रुपया प्रतिकिलो, चीनी का खोआ तिलकुट 580 रुपया प्रतिकिलो, गुड़ का प्लेन तिलकुट 350 रुपया प्रतिकिलो, चीनी का प्लेन तिलकुट 330 रुपया प्रतिकिलो, गुड़ और चीनी का तिलपापड़ी 350 रुपया प्रतिकिलो, चीनी का गुलाबी रेवड़ी 220 रुपया प्रतिकिलो, गुड़ का गुलाबी रेवड़ी 220 रुपया प्रतिकिलो और काला एवं उजला तिल 300 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है.
कब है मकर संक्रांति : वेद विद्यालय के प्राचार्य पंडित सुशील पांडेय ने बताया कि सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. सूर्य मकरसंक्रांति के दिन से उत्तरायण होते हैं और सभी शुभ कार्य का प्रारंभ हो जाता है. इस साल मकर संक्राति 15 जवनरी को मनाया जाएगा. क्योंकि इस साल सूर्य 14 जनवरी के रात 2 बजकर 53 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.