मोतिहारी: गांधी की कर्मभूमि पर इन दिनों महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi ) के प्रतिमा के साथ लगातार अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है. जिला के तुरकौलिया प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित गांधीघाट में स्थापित प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों ने अपमानजनक व्यवहार किया है. गांधी के प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने शराब के रैपर का माला बनाकर पहना दिया. साथ ही लाल सिंदूर को प्रतिमा के सिर से नाक तक लगा दिया.
जिस गांधी घाट पर लगे प्रतिमा के साथ ये घटना घटित हुआ है, उस स्थान का चंपारण सत्याग्रह के इतिहास में अहम स्थान रखता है. यहां अवस्थित नीम के पेड़ के नीचे महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ एक बड़ी सभा की थी. जिसकी याद में यहां गांधी घाट एवं उनकी मूर्ति स्थापित की गई थी. महात्मा गांधी की यह प्रतिमा जिस गांधीघाट के पास स्थापित किया गया है, वह गांधीघाट तुरकौलिया थाना से महज 100 मीटर दूरी पर स्थित है. जबकि तुरकौलिया प्रखंड व अंचल कार्यालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बगल में ही स्थित है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: बापू की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त
स्थानीय लोगों ने असामाजिक तत्वों के इस हरकत को देखा, तो स्थानीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. लेकिन अधिकारियों के पहुंचने में विलंब होने कारण स्थानीय लोगों ने खुद महात्मा गांधी को पहनाए गए शराब के रैपर के माला को निकालकर फेंक दिया
बता दें कि रविवार को देर रात में महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी में गांधी के आदमकद मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर फेंक दिया था. जिला मुख्यालय में बने चारखा पार्क में स्थापित गांधी के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं गांधीवादियों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी. डीएम और एसपी समेत तमाम अधिकारी चरखा पार्क पहुंचे थे और क्षतिग्रस्त मूर्ति को पुलिस ने अपने कस्टडी में ले लिया.
ये भी पढ़ें- Gandhi Smriti Prathna Sabha : बापू की याद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
अधिकारियों ने नगर थानाध्यक्ष को जल्द-से-जल्द मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. वहीं दूसरी घटना तुरकौलिया गांधीघाट पर स्थापित गांधी के प्रतिमा पर असमाजिक तत्वों ने शराब के रैपर का माला पहना दिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP