मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में गुप्त सूचना पर पहुंची ने घर का दरवाजा तोड़कर शराब माफिया को दबोचा है. घोड़ासन थाने की पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो बड़े पैमाने पर नेपाली शराब बरामद हुई. पुलिस की टीम ने इस मामले में एक महिला पंचायत प्रतिनिधि और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बिहार में शराबबंदी का उड़ रहा मजाक, औरंगाबाद में खुलेआम शराब पीते और बेचते दिखे लोग
गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण जिले में नव नियुक्त एसपी डॉ कुमार आशीष ने मोतिहारी के शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. पुलिस को जैसे ही पंचायत प्रतिनिधि के घर में शराब रखे जाने की सूचना मिली दल बल के साथ घोड़ासन पुलिस पहुंची. पहले तो पुलिस ने दरवाजा खोलने को कहा. लेकिन जब घर से कोई सदस्य बाहर नहीं निकला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ना शुरू किया.
पुलिस ने बताया कि उन्हें पता चला कि घोड़ासन दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 5 से पंच के पद पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि रूबी देवी शराब का कारोबार करती हैं. चेतावनी देकर दरवाजा खोलने की अपील की गई लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस ने बल प्रयोग कर दरवाजा तोड़ा और घर में दाखिल हुए. मौके पर रूबी देवी और उनकी बेटी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 5 के ही शिवशंकर प्रसाद के घर भी पुलिस ने छापेमारी की. शिवशंकर प्रसाद के घर से 76 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर मौजूद शिवशंकर प्रसाद की पत्नी रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया. इस छापेमारी और गिरफ्तारी से शराब माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP