मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में शुक्रवार की देर रात से शुरु हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में अभी मॉनसून सक्रिय है. इस कारण जिले में वज्रपात और बारिश की संभावना अभी बनी हुई है.
जिला प्रशासन ने आपदा विभाग की ओर से जारी किए गए वज्र एप डाउनलोड करने की अपील की है. ताकि वज्रपात से होने वाली जान माल की क्षति रोकी जा सके. हालांकि जिले में पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के बावजूद प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक नहीं पहुंचा हैं.
वज्र एप डाउनलोड करने की अपील
वज्रपात की घटना के मद्देनजर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिलावासियों से वज्र एप डाउनलोड करने की अपील की है. ताकि लोगों को मौसम की सही जानकारी मिल सके. डीएम ने बताया कि वज्र एप में किस क्षेत्र में वज्रपात होने की संभावना है. उसकी पूरी जानकारी रहती है. जिससे लोग खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.