मोतिहारी: बिहार के छपरा स्थित मुबारकपुर में हुई हिंसा पर बयानबाजी जारी है. विपक्ष इस मामले में सरकार को घेर रही है. वहीं सत्ता पक्ष के नेता कार्रवाई के नाम पर सरकार के बचाव में लगे हैं. इसी कड़ी में नीतीश सरकार के विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद (Law Minister Shamim Ahmed ) ने मोतिहारी में छपरा के मुबारकपुर की घटना को छोटी घटना बताते हुए कहा कि जांच चल रही है. दोषी लोग बख्शे नहीं जायेंगे.
ये भी पढ़ेंः Chapra Lynching: 'समाज में जहर फैलाने की कोशिश, पुलिस ने तुरंत लिया था एक्शन'- JDU
कानून मंत्री ने बताया छोटी घटनाः मोतिहारी के बरियारपुर में एक वाहन के वर्कशॉप के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे कानून मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि राज्य में महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रही है. एक छोटी घटना हुई है. ऐसी घटनाओं को लेकर सरकार काफी गंभीर है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुबारकपुर की स्थिति को सामान्य बनाने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. लोगों के उन्माद को शांत करने को लेकर इंटरनेट सेवा तत्काल बंद कर दी गई है.
" राज्य में महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चल रही है. एक छोटी घटना हुई है. ऐसी घटनाओं को लेकर सरकार काफी गंभीर है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी" - डॉ. शमीम अहमद, कानून मंत्री
सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग जारीः उन्होंने कहा कि पत्रकारों से आग्रह है कि इस मामले में आग लगाने के बदले उसपर पानी डालने का काम करें. बता दें कि छपरा के मुबारकपुर में दो दिन पूर्व में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो युवक जख्मी हैं. इसके विरोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी आरोपियों के अलावा अन्य ग्रामीणों के घर में आगजनी की. उसके बाद मुबारकपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही जिला में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. इस मामले को लेकर पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है.