मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. करीब 8 सौ कार्टन में शराब को जमीन के अन्दर दबा कर रखा गया था. शराब चकिया थाना के मणिछपरा गांव के एक लीची के बगीचे में बने झोपडी से बरामद किया गया है. झोपडी के नीचे कारोबारियों ने तहखाना बना रखा था. वहीं, पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी फरार होने में सफल रहे है.
जब्त शराब की चल रही है गिनती
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि कारोबारी को चिन्हित कर छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि कारोबारी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी नवीन चंद्र झा के अनुसार 3 पिकअप शराब जब्त हुआ है. जिसकी गिनती की जा रही है.
इस बागीचे से चौथी बार बरामद हुई शराब
कारोबारियों ने होली के मद्देनजर शराब की खेप को जमा किया था. कारोबारी खुदरा बिक्री करने के लिए बागीचे में शराब के कार्टन को छुपा कर रखे थे. गौरतलब है कि मणिछपरा गांव के इस बगीचे से पुलिस ने चौथी बार भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है.