मोतिहारी : महाराष्ट्र के थाणे से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की देर रात बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर पहुंची. कुल 22 बॉगी के ट्रेन से मुंबई में फंसे 1280 मजदूर बापूधाम मोतिहारी प्लेटफॉर्म पर उतरे. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के स्टेशन पर आने के साथ हीं वहां उपस्थित सभी लोगों ने ताली बजाकर ट्रेन से आए श्रमिकों का स्वागत किया. एक-एक कर ट्रेन से उतारने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी का थर्मल स्क्रिनिंग किया गया.
फिर सभी श्रमिकों को उनके लिए निर्धारित वाहन में बिठा दिया गया. अहले सुबह तक श्रमिकों को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही थी. जिसकी मॉनिटरिंग स्टेशन पर मौजूद डीएम और एसपी कर रहे थे. वहीं, श्रमिकों ने सरकार के दावों की पोल खोल दी. खुद के पैसे से टिकट कटाकर पहुंचे श्रमिकों ने बताया कि रास्ते में खाना एक जगह थोड़ा सा मिला था, लेकिन रास्ते में पानी के लिए वे लोग तरस गए.
भाड़ा देकर श्रमिक ट्रेन से पहुंचे मोतिहारी
महाराष्ट्र में प्लास्टर का काम करने वाले सीतामढ़ी के रहने वाले पप्पू कुमार और समस्तीपुर के राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मुम्बई में कामधंधा बंद हो गया था, तो वहां पर दो महीने से बेकार पड़े हुए थे. उनलोगों ने बताया कि दोनों ने 745 रुपया का टिकट कटा कर आये हैं. सरकार के भाड़ा दिए जाने की बात पर उनलोगों ने कहा कि सरकार ऐसे हीं कहती है, लेकिन सुविधा मिलती कहां है.
खाना के नाम पर रास्ते में एक जगह मिली खिचड़ी
आरा के वैद्यनाथ महतो ने बताया कि मुम्बई से वे लोग भूखे चले थे. लेकिन रास्ते में पानी तक नहीं मिला. एक जगह मुगलसराय में खाना के नाम पर थोड़ा सा खिचड़ी मिला, उसके बाद कुछ भी नहीं मिला. उसने बताया कि अपना भाड़ा लगाकर वो आया हैं.
निर्धारित समय से आठ घंटा देरी से पहुंची ट्रेन
मुम्बई के थाणे से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग आठ घंटा देरी से बापूधाम स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन से बिहार के 22 जिलों के अलावा उत्तरप्रदेश और झारखंड के मजदूर पहुंचे. जिलाप्रशासन द्वारा भेजे गए बस से राज्य के सभी 22 जिले के श्रमिकों को गंतव्य तक भेजा गया, जहां पर बनाये गए क्वॉरेंटाईन सेंटर में श्रमिकों को रखा जाएगा. पूर्वी चंपारण जिला के आए श्रमिकों को उनके प्रखंड मुख्यालय में बने क्वॉरेंटाईन सेंटर में रखा जाएगा.
पूरा प्रशासनिक अमला स्टेशन पर था मौजूद
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आगमन को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला स्टेशन पर मौजूद था. जिले के सभी थाना की पुलिस रेलवे स्टेशन पर मौजूद थी. सभी एसडीओ और डीएसपी मुस्तैद थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ट्रेन से आए सभी श्रमिकों की निगरानी करने के साथ हीं स्क्रिनिंग करने में लगी हुई थी. स्टेशन पर ट्रेन से उतरे श्रमिकों के निगरानी और व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए कई जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे.