ETV Bharat / state

मोतिहारी के डायट सेंटर पहुंचे केके पाठक, बोले-'90 प्रतिशत हाजिरी तो ठीक है, लेकिन कौन हैं वे 10% जो नहीं आते' - मोतिहारी के डायट सेंटर पहुंचे केके पाठक

KK Pathak In Motihari: केके पाठक मोतिहारी के डायट सेंटर पहुंचे. जहां केके पाठक का जोरदार स्वागत हुआ. उन्हों डीएलएड के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप शिक्षक बनने जा रहे हैं. जब आप ही क्लास नहीं आयेंगे. तब आप बच्चों को किस मुंह से कहेंगे कि तुम क्लास आओ. उन्होंने कहा कि आपलोगों की उपस्थिति देखकर मुझे खुशी हो रही है. अब शिक्षकों की बहाली हर साल होगी. हर साल डिग्री लेंगे तो उन्हें नौकरी मिलेगी. पढ़ें पूरी कबर

मोतिहारी के डायट सेंटर पहुंचे केके पाठक
मोतिहारी के डायट सेंटर पहुंचे केके पाठक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 11:04 PM IST

केके पाठक का मोतिहारी में स्वागत

मोतिहारी: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शुक्रवार की शाम केके पाठक मोतिहारी के छतौनी स्थित डायट पहुंचे. जहां उनका डायट के प्रिंसिपल समेत तमाम शिक्षकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. डायट में चल रही कक्षाओं का भी उन्होंने निरीक्षण किया. डायट पहुंचकर उन्होंने प्रिंसिपल से डीएलएड में नामांकित छात्रों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली.

केके पाठक ने किया स्कूल का निरीक्षण: डीएलएड के छात्रों को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि मुझे प्राचार्य महोदय ने बताया कि आज पूरे आए हैं. मैंने इनसे पूछा कि मैं नहीं आता तब कितने आते थे. तब उन्होंने बताया कि नब्बे प्रतिशत उपस्थिति रहती है. मेरा ये कहना है कि नब्बे प्रतिशत हाजिरी तो ठीक है, लेकिन कौन है वे दस प्रतिशत जो नहीं आते हैं. उनको भी आना है.

हाजिरी 99वें प्रतिशत होनी चाहिए: उन्होंने कहा कि आप शिक्षक बनने जा रहे हैं. जब आप ही क्लास नहीं आयेंगे. तब आप बच्चों को किस मुंह से कहेंगे कि तुम क्लास आओ. तब तो बच्चा पलट कर कहेगा कि मास्टर साहब आप तो क्लास कभी गए नहीं और मुझे क्लास आने के लिए कहते हैं. आप लोग जो डीएलएड के छात्र हैं. उनकी हाजिरी 99वें प्रतिशत होनी चाहिए.

हर साल होगी बहाली: उन्होंने कहा कि आपलोगों की उपस्थिति देखकर मुझे खुशी हो रही है. अब शिक्षकों की बहाली हर साल होगी. हर साल डिग्री लेंगे तो उन्हें नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि डिग्री मेहनत से और क्लास करके लेनी है. घर बैठकर नहीं लेनी है.शिक्षक बनिएगा तो गांवों में जाकर रहना होगा.अगर आप गांव में नहीं रह सकते हैं तो हमारे यहां आवेदन करने की जरुरत नहीं है.

"नब्बे प्रतिशत हाजिरी तो ठीक है, लेकिन कौन है वे दस प्रतिशत जो नहीं आते हैं. उनको भी आना है. आप शिक्षक बनने जा रहे हैं. जब आप ही क्लास नहीं आयेंगे. तब आप बच्चों को किस मुंह से कहेंगे कि तुम क्लास आओ. तब तो बच्चा पलट कर कहेगा कि मास्टर साहब आप तो क्लास कभी गए नहीं और मुझे क्लास आने के लिए कहते हैं."- केके पाठक, अपर मुख्य सचिव

पुष्प वर्षा से हुई केके पाठक का स्वागत: अपर मुख्य सचिव केके पाठक के डायट पहुंचने पर छात्राओं ने उनपर पुष्प वर्षा की. उनका तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया. डायट के प्राचार्य ने केके पाठक को चंपा का पौधा और शॉल से सम्मानित किया. डायट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से उनके समस्याओं के बारे में पूछा, लेकिन किसी शिक्षक ने कोई समस्या नहीं बतायी. डीएलएड के छात्र ओर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों में केके पाठक के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें

अब शनिवार को सभी सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग, केके पाठक का नया निर्देश

गोपालगंज के डायट सेंटर पहुंचे केके पाठक, शिक्षकों में सेल्फी लेने की मची होड़, D.El.Ed छात्रों को दिया बड़ा आश्वासन

केके पाठक का मोतिहारी में स्वागत

मोतिहारी: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शुक्रवार की शाम केके पाठक मोतिहारी के छतौनी स्थित डायट पहुंचे. जहां उनका डायट के प्रिंसिपल समेत तमाम शिक्षकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. डायट में चल रही कक्षाओं का भी उन्होंने निरीक्षण किया. डायट पहुंचकर उन्होंने प्रिंसिपल से डीएलएड में नामांकित छात्रों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली.

केके पाठक ने किया स्कूल का निरीक्षण: डीएलएड के छात्रों को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि मुझे प्राचार्य महोदय ने बताया कि आज पूरे आए हैं. मैंने इनसे पूछा कि मैं नहीं आता तब कितने आते थे. तब उन्होंने बताया कि नब्बे प्रतिशत उपस्थिति रहती है. मेरा ये कहना है कि नब्बे प्रतिशत हाजिरी तो ठीक है, लेकिन कौन है वे दस प्रतिशत जो नहीं आते हैं. उनको भी आना है.

हाजिरी 99वें प्रतिशत होनी चाहिए: उन्होंने कहा कि आप शिक्षक बनने जा रहे हैं. जब आप ही क्लास नहीं आयेंगे. तब आप बच्चों को किस मुंह से कहेंगे कि तुम क्लास आओ. तब तो बच्चा पलट कर कहेगा कि मास्टर साहब आप तो क्लास कभी गए नहीं और मुझे क्लास आने के लिए कहते हैं. आप लोग जो डीएलएड के छात्र हैं. उनकी हाजिरी 99वें प्रतिशत होनी चाहिए.

हर साल होगी बहाली: उन्होंने कहा कि आपलोगों की उपस्थिति देखकर मुझे खुशी हो रही है. अब शिक्षकों की बहाली हर साल होगी. हर साल डिग्री लेंगे तो उन्हें नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि डिग्री मेहनत से और क्लास करके लेनी है. घर बैठकर नहीं लेनी है.शिक्षक बनिएगा तो गांवों में जाकर रहना होगा.अगर आप गांव में नहीं रह सकते हैं तो हमारे यहां आवेदन करने की जरुरत नहीं है.

"नब्बे प्रतिशत हाजिरी तो ठीक है, लेकिन कौन है वे दस प्रतिशत जो नहीं आते हैं. उनको भी आना है. आप शिक्षक बनने जा रहे हैं. जब आप ही क्लास नहीं आयेंगे. तब आप बच्चों को किस मुंह से कहेंगे कि तुम क्लास आओ. तब तो बच्चा पलट कर कहेगा कि मास्टर साहब आप तो क्लास कभी गए नहीं और मुझे क्लास आने के लिए कहते हैं."- केके पाठक, अपर मुख्य सचिव

पुष्प वर्षा से हुई केके पाठक का स्वागत: अपर मुख्य सचिव केके पाठक के डायट पहुंचने पर छात्राओं ने उनपर पुष्प वर्षा की. उनका तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया. डायट के प्राचार्य ने केके पाठक को चंपा का पौधा और शॉल से सम्मानित किया. डायट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से उनके समस्याओं के बारे में पूछा, लेकिन किसी शिक्षक ने कोई समस्या नहीं बतायी. डीएलएड के छात्र ओर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों में केके पाठक के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें

अब शनिवार को सभी सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग, केके पाठक का नया निर्देश

गोपालगंज के डायट सेंटर पहुंचे केके पाठक, शिक्षकों में सेल्फी लेने की मची होड़, D.El.Ed छात्रों को दिया बड़ा आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.