ETV Bharat / state

मोतिहारी: किसान संघर्ष समिति ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार घोषित - बिहार महासमर 2020

किसान संघर्ष समिति जिला में किसानों की समस्याओं को लेकर वर्ष 2007 से ही आंदोलन करती रही है. लेकिन किसानों की दशा में कोई सुधार नहीं हुआ. अब किसान संघर्ष समिति ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर राजनीतिक गलियारे में बेचैनी बढ़ा दी है.

किसान संघर्ष समिति
किसान संघर्ष समिति
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:06 AM IST

मोतिहारी (तुरकौलिया): अपनी समस्याओं के लिए आंदोलन करते-करते थक चुके किसानों ने अब राजनीति के माध्यम से अन्नदाताओं की आवाज को उठाने का निर्णय लिया है. अब किसान संघर्ष समिति ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

मंगलवार को समिति ने हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से चुनावी अभियान का श्रीगणेश कर दिया. पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि विधान सभा क्षेत्र से डॉ. दिनेश कुमार चौधरी को किसान संघर्ष समिति ने अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

बैठक में मौजूद लोग
बैठक में मौजूद लोग

2007 से किसानों के हित में कर रहे हैं आंदोलन
हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा करते हुए किसान संघर्ष समिति के संयोजक हरदयाल कुशवाहा ने बताया कि वर्ष 2007 से किसानों की समस्या को लेकर संघर्ष समिति आंदोलन कर रही है. लेकिन किसानों की आवाज को सत्ता में बैठे लोग अनसुना कर देते हैं. इसलिए सत्ता के कानों तक किसानों की आवाज को पहुंचाने के लिए किसान संघर्ष समिति चुनाव में उतर रही है.

बैठक में मौजूद किसान संघर्ष समिति के लोग
बैठक में मौजूद किसान संघर्ष समिति के लोग

ये भी पढ़ेंः महागठबंधन में अभी तय नहीं है CM का कैंडिडेट, बिहार में RJD की बड़ी भूमिका- कांग्रेस

'किसानों के आशीर्वाद से जीतेंगे चुनाव'
इधर किसान संघर्ष समिति के घोषित उम्मीदवार डॉ. दिनेश कुमार चौधरी ने कहा कि हरसिद्धि के किसान और आम लोगों के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर वह सदन में जायेंगे. जहां किसानों की आवाज को वे बुलंद करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

80 प्रतिशत आबादी खेती से जुड़ी
दरअसल, हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80 प्रतिशत आबादी खेती से जुड़ी है और इस क्षेत्र के किसान राजनीतिक उपेक्षा के शिकार हैं. किसानों के हक की आवाज उठाने के लिए किसान संघर्ष समिति के चुनाव लड़ने की घोषणा करके सियासी गलियारे में बेचैनी बढ़ा दी है.

मोतिहारी (तुरकौलिया): अपनी समस्याओं के लिए आंदोलन करते-करते थक चुके किसानों ने अब राजनीति के माध्यम से अन्नदाताओं की आवाज को उठाने का निर्णय लिया है. अब किसान संघर्ष समिति ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

मंगलवार को समिति ने हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से चुनावी अभियान का श्रीगणेश कर दिया. पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि विधान सभा क्षेत्र से डॉ. दिनेश कुमार चौधरी को किसान संघर्ष समिति ने अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

बैठक में मौजूद लोग
बैठक में मौजूद लोग

2007 से किसानों के हित में कर रहे हैं आंदोलन
हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा करते हुए किसान संघर्ष समिति के संयोजक हरदयाल कुशवाहा ने बताया कि वर्ष 2007 से किसानों की समस्या को लेकर संघर्ष समिति आंदोलन कर रही है. लेकिन किसानों की आवाज को सत्ता में बैठे लोग अनसुना कर देते हैं. इसलिए सत्ता के कानों तक किसानों की आवाज को पहुंचाने के लिए किसान संघर्ष समिति चुनाव में उतर रही है.

बैठक में मौजूद किसान संघर्ष समिति के लोग
बैठक में मौजूद किसान संघर्ष समिति के लोग

ये भी पढ़ेंः महागठबंधन में अभी तय नहीं है CM का कैंडिडेट, बिहार में RJD की बड़ी भूमिका- कांग्रेस

'किसानों के आशीर्वाद से जीतेंगे चुनाव'
इधर किसान संघर्ष समिति के घोषित उम्मीदवार डॉ. दिनेश कुमार चौधरी ने कहा कि हरसिद्धि के किसान और आम लोगों के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर वह सदन में जायेंगे. जहां किसानों की आवाज को वे बुलंद करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

80 प्रतिशत आबादी खेती से जुड़ी
दरअसल, हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80 प्रतिशत आबादी खेती से जुड़ी है और इस क्षेत्र के किसान राजनीतिक उपेक्षा के शिकार हैं. किसानों के हक की आवाज उठाने के लिए किसान संघर्ष समिति के चुनाव लड़ने की घोषणा करके सियासी गलियारे में बेचैनी बढ़ा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.