मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया से जेडीयू विधायक शालिनी मिश्रा को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. मध्य विद्यालय के परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में विधायक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जदयू के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
विधानसभा क्षेत्र का विकास है प्राथमिकता- विधायक
अभिनंदन समारोह को सबोधित करते हुए विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप को दुनिया के मानचित्र पर लाना भी उनके एजेंडा में शामिल है. शालिनी मिश्रा ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि केसरिया में बच्चो के खेलने के लिये एक स्टेडियम का निर्माण, केसरिया को बाढ़ मुक्ती दिलाना, मुजफ्फरपूर से वाल्मीकि नगर तक नहर का पक्कीकरण और सरकारी कार्यालयों से रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना उनका लक्ष्य है.
ये भी पढ़ेंः 15 सालों से मुख्यमंत्री हैं नीतीश, लेकिन पिछले 2 महीने से बदले-बदले नजर आ रहे हैं तेवर
जदयू नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो. ईशाक आजाद और संचालन डा. मंतोष कुमार सहनी ने की. समारोह में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का जदयू नेताओं ने संकल्प किया.