ETV Bharat / state

NRC और CAA के विरोध में जाप का कई जिलों में विरोध प्रदर्शन

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के आह्वान पर नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में कई जिलों पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

Jap protested
विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 12:03 AM IST

मोतिहारी : देश के कई हिस्सों में एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बिहार के भी कई हिस्सों में इसको लेकर प्रदर्शन जारी है. वहीं, जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने पूरे राज्य में सीएए और एनआरसी को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन का आह्वान किया है. इसके तहत प्रदेश के पूर्वी चंपारण, भोजपुर और भागलपुर में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया गया.

पूर्वी चंपारण में प्रदर्शन
जिले के समाहरणालय गेट पर जाप जिलाध्यक्ष मुख्तार प्रसाद के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. इसके तहत जाप नेताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. प्रर्दशन कर रहे नेताओं का कहना देश में बढ़ी बेरोजगारी, अपराधिक घटनाएं और महंगाई जैसी समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल पास कराया है. नेताओं ने वर्तमान सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाया. इस दौरान जाप नेताओं का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर नागरिकता कानून के खिलाफ अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.

मोतिहारी में विरोध प्रदर्शन

भोजपुर में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन
जिला मुख्यालय पर जन अधिकार पार्टी की ओर से एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकता कानून को लागू कर बीजेपी सरकार देश में धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. धार्मिक भेदभाव के आधार पर बने इस कानून का सड़क से लेकर संसद तक विरोध किया जा रहा है. वहीं, धरना में शामिल प्रदेश युवा अध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि भारत सरकार हर मोर्चे पर फेल है. ऐसे में वह अपने नाकामियों को छुपाने के लिए ऐसा कदम उठाया है. जिससे इनकी नाकामी छिप सके. प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग शामिल रहे.

भोजपुर में विरोध प्रदर्शन

भागलपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
जिले में जन अधिकार पार्टी के बैनर तले एनआरसी और नागरिकता कानून को लेकर समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष निरूला खान ने की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यह कानून देश में नफरत का बीज बोने वाला कानून है. इसके साथ ही यह देश की अखंडता और धर्मनिरपेक्षता पर चोट करने वाला कानून है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

भागलपुर में विरोध प्रदर्शन

मोतिहारी : देश के कई हिस्सों में एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बिहार के भी कई हिस्सों में इसको लेकर प्रदर्शन जारी है. वहीं, जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने पूरे राज्य में सीएए और एनआरसी को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन का आह्वान किया है. इसके तहत प्रदेश के पूर्वी चंपारण, भोजपुर और भागलपुर में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया गया.

पूर्वी चंपारण में प्रदर्शन
जिले के समाहरणालय गेट पर जाप जिलाध्यक्ष मुख्तार प्रसाद के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. इसके तहत जाप नेताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. प्रर्दशन कर रहे नेताओं का कहना देश में बढ़ी बेरोजगारी, अपराधिक घटनाएं और महंगाई जैसी समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल पास कराया है. नेताओं ने वर्तमान सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाया. इस दौरान जाप नेताओं का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर नागरिकता कानून के खिलाफ अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.

मोतिहारी में विरोध प्रदर्शन

भोजपुर में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन
जिला मुख्यालय पर जन अधिकार पार्टी की ओर से एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकता कानून को लागू कर बीजेपी सरकार देश में धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. धार्मिक भेदभाव के आधार पर बने इस कानून का सड़क से लेकर संसद तक विरोध किया जा रहा है. वहीं, धरना में शामिल प्रदेश युवा अध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि भारत सरकार हर मोर्चे पर फेल है. ऐसे में वह अपने नाकामियों को छुपाने के लिए ऐसा कदम उठाया है. जिससे इनकी नाकामी छिप सके. प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग शामिल रहे.

भोजपुर में विरोध प्रदर्शन

भागलपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
जिले में जन अधिकार पार्टी के बैनर तले एनआरसी और नागरिकता कानून को लेकर समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष निरूला खान ने की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यह कानून देश में नफरत का बीज बोने वाला कानून है. इसके साथ ही यह देश की अखंडता और धर्मनिरपेक्षता पर चोट करने वाला कानून है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

भागलपुर में विरोध प्रदर्शन
Intro:मोतिहारी।दोनो सदनो से नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद भाजपा नेता इसे एक बड़ी उपलब्धी बता रहै हैं।जबकि इस विधेयक के खिलाफ देश में शुरु हुआ विरोध -प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है।बिहार में भी इस बिल का विरोध जारी है।लिहाजा,जन अधिकार पार्टी सुप्रीमों के निर्देश पर पार्टी द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पूर्वी चंपारण के समाहरणालय के गेट पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जाप नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया।


Body:समाहरणालय गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे जाप नेता सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।जाप नेताओं के अनुसार देश में बढ़ी बेरोजगारी,बालात्कार और अन्य कई समस्यायों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल संसद से पास कराया है।जाप नेताओं ने कहा कि देश की नरेंद्र मोदी की सरकार देश को बांटने की कोशिश कर रही है।


Conclusion:धरना प्रदर्शन के बाद जाप नेताओं का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।

बाईट....मुख्तार प्रसाद...जिलाध्यक्ष,जन अधिकार पार्टी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.