ETV Bharat / state

बीच परीक्षा बत्ती गुल, गाड़ी की हेडलाइट्स में इंटर छात्रों ने दिया Exam, सुपरिटेंडेंट निलंबित - पटना लेटेस्ट न्यूज

बिहार के मोतिहारी जिले में एक परीक्षा केन्द्र में अव्यवस्था के कारण गाड़ी की हेडलाइट्स में छात्रों को परीक्षा देनी पड़ी. इस सेंटर पर डेढ़ घंटे की देरी से परीक्षा शुरू होने को लेकर छात्रों ने हंगामा भी किया. बाहर अभिभावक भी उबलते रहे. जानें पूरा मामला...

बीच परीक्षा बत्ती गुल
बीच परीक्षा बत्ती गुल
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 11:06 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 2:51 PM IST

मोतिहारी: बिहार में इंटर की परीक्षा (Bihar Inter Exam 2022) की शुरुआत 1 फरवरी, 2022 से हुई है. मोतिहारी जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 54 परीक्षा केंद्रो पर शुरू हुई परीक्षा की तैयारियों को लेकर दावे तो तमाम किए गए थे, लेकिन जिले की एक परीक्षा केन्द्र से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सुविधाओं के अभाव में शाम होने की वजह से द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों को गाड़ियों की लाइट में परीक्षा देनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें- Bihar Intermediate exam: मुंगेर में आज से शुरू हुई इंटर की परीक्षा, तीन बार जांच से गुजर रहे छात्र

यह मामला मोतिहारी जिले के महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज परीक्षा केंद्र का है, जहां द्वितीय पाली में अव्यवस्था के कारण देर शाम तक गाड़ियों के लाईट्स पर परीक्षा संचालित हुई. निर्धारित समय से काफी विलंब से परीक्षा शुरू होने के कारण केंद्र के बाहर अभिभावक और अंदर परीक्षार्थी हंगामा करने लगे. बाद में बड़ी संख्या में पहुंची प्रशासनिक टीम ने परीक्षार्थियों को शांत कराकर परीक्षा संपन्न कराया.

बता दें कि द्वितीय पाली की परीक्षा का समय अपराह्न 01:45 से 05:00 बजे तक निर्धारित है. मंगलवार को परीक्षा के पहले दिन द्वितीय पाली में इंटर आर्टस और और वोकेशनल कोर्स के छात्रों की हिंदी की परीक्षा थी. महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर सीटिंग अरेंजमेंट ठीक से नहीं हो पाने के कारण लगभग चार बजे तक परीक्षार्थियों के बीच प्रश्नपत्र और कॉपी का वितरण नहीं हो सका था.

इसे भी पढे़ं-सारणः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा, जिले में बनाए गए 73 केंद्र

इस कारण परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर हंगामा करने लगे. जब यह खबर परीक्षा केन्द्र के बाहर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को लगी तो केंद्र के बाहर भी परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने हंगामा शुरु कर दिया. जिसकी जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव और डीएसपी अरुण कुमार यादव बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और फिर हंगामा शांत कराते हुए परीक्षा शुरू हो सकी. लेकिन तब तक कमरे में अंधेरा हो चुका था. रोशनी के लिए जेनरेटर के साथ बरामदे में बैठे परीक्षार्थियों के लिए सरकारी वाहनों की लाईट्स भी जलाई गई. काफी जद्दोजहद के बाद परीक्षार्थी परीक्षा दे सके.

इस पूरे मामले पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सीटिंग अरेंजमेंट में गड़बड़ी के कारण डेढ़ घंटा विलंब से परीक्षा शुरु हुई. डीएम ने बताया कि डीईओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि सेंटर सुपरिटेंडेंट निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: बिहार में इंटर की परीक्षा (Bihar Inter Exam 2022) की शुरुआत 1 फरवरी, 2022 से हुई है. मोतिहारी जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 54 परीक्षा केंद्रो पर शुरू हुई परीक्षा की तैयारियों को लेकर दावे तो तमाम किए गए थे, लेकिन जिले की एक परीक्षा केन्द्र से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सुविधाओं के अभाव में शाम होने की वजह से द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों को गाड़ियों की लाइट में परीक्षा देनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें- Bihar Intermediate exam: मुंगेर में आज से शुरू हुई इंटर की परीक्षा, तीन बार जांच से गुजर रहे छात्र

यह मामला मोतिहारी जिले के महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज परीक्षा केंद्र का है, जहां द्वितीय पाली में अव्यवस्था के कारण देर शाम तक गाड़ियों के लाईट्स पर परीक्षा संचालित हुई. निर्धारित समय से काफी विलंब से परीक्षा शुरू होने के कारण केंद्र के बाहर अभिभावक और अंदर परीक्षार्थी हंगामा करने लगे. बाद में बड़ी संख्या में पहुंची प्रशासनिक टीम ने परीक्षार्थियों को शांत कराकर परीक्षा संपन्न कराया.

बता दें कि द्वितीय पाली की परीक्षा का समय अपराह्न 01:45 से 05:00 बजे तक निर्धारित है. मंगलवार को परीक्षा के पहले दिन द्वितीय पाली में इंटर आर्टस और और वोकेशनल कोर्स के छात्रों की हिंदी की परीक्षा थी. महाराजा हरेंद्र किशोर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर सीटिंग अरेंजमेंट ठीक से नहीं हो पाने के कारण लगभग चार बजे तक परीक्षार्थियों के बीच प्रश्नपत्र और कॉपी का वितरण नहीं हो सका था.

इसे भी पढे़ं-सारणः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा, जिले में बनाए गए 73 केंद्र

इस कारण परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर हंगामा करने लगे. जब यह खबर परीक्षा केन्द्र के बाहर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को लगी तो केंद्र के बाहर भी परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने हंगामा शुरु कर दिया. जिसकी जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव और डीएसपी अरुण कुमार यादव बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और फिर हंगामा शांत कराते हुए परीक्षा शुरू हो सकी. लेकिन तब तक कमरे में अंधेरा हो चुका था. रोशनी के लिए जेनरेटर के साथ बरामदे में बैठे परीक्षार्थियों के लिए सरकारी वाहनों की लाईट्स भी जलाई गई. काफी जद्दोजहद के बाद परीक्षार्थी परीक्षा दे सके.

इस पूरे मामले पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सीटिंग अरेंजमेंट में गड़बड़ी के कारण डेढ़ घंटा विलंब से परीक्षा शुरु हुई. डीएम ने बताया कि डीईओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि सेंटर सुपरिटेंडेंट निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 2, 2022, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.