मोतिहारी: नई कैटरिंग पॉलिसी के तहत समस्तीपुर जोन में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर मॉडल स्टॉल्स खोले जाएंगे. जहां गुणवत्तापूर्ण फूड आयटम मिलेंगे. इन स्टॉल्स पर पुराने वाले स्टॉल के अपेक्षा यात्रियों को बेहतर सामान मिलेगा. साथ ही इन स्टॉलों पर दूध के कांउटर भी खोले जायेंगे.
इन स्टॉलों पर मिलेगी बेहत सुविधा
समस्तीपुर जोन के सिनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि पुराने स्टॉल्स को अभी हटाया नहीं जाएगा. क्योंकि मामला कोर्ट में है. साथ ही उन्होंने बताया कि इन स्टॉल्स से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और रेलवे को भी फायदा होगा. वहीं, उन्होंने बताया कि इस रेलवे जोन में पड़ने वाले 27 स्टेशनों पर दूध के काउंटर की भी व्यवस्था की जायेगी. जिन काउंटर से यात्रियों को दूध भी मिलेगा.
नई कैटरिंग पॉलिसी के लिए टेंडर प्रक्रियाधीन
बता दें कि मोतिहारी रेलवे स्टेशन समस्तीपुर जोन में ही आता है. इसलिए नई कैटरिंग पॉलिसी के तहत यहां भी नये मॉडल स्टॉल खोले जाएंगे. इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इस नई कैटरिंग पॉलिसी के लिए टेंडर प्रक्रियाधीन है.