मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने अब अपनी तैयारियों को व्यापक रुप देना शुरु कर दिया है. जानकारी के अनुसार जिले में कोविड केयर हॉस्पिटल में 350 बेड का निर्माण करने के साथ उसमें सभी चिकित्सीय सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने इसे लेकर नवनिर्मित जीएनम हॉस्टल में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने मरीजों को काढ़ा और इम्युनिटी बढ़ाने वाली अन्य पेय पदार्थों को देने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर मोतिहारी प्रशासन अलर्ट, डॉक्टरों को किया जा रहा ऑनलाइन प्रशिक्षित
रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की लगेगी ड्यूटी
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सदर अस्पताल के मेन गेट पर कोविड-19 हेल्प सेंटर को बनाने का निर्देश दिया. जहां पर मरीजों को विभिन्न जानकारियां मिल सके. डीएम ने कोविड केयर हॉस्पिटल में रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. जिससे प्रत्येक 2 घंटे पर मरीजों का निरीक्षण चिकित्सक कर सकेंगे.
आईसीयू में बेड बढ़ाने का डीएम ने दिया निर्देश
डीएम ने गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड में अलग से दस बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।बेड की संख्या बढ़ने से आईसीयू की क्षमता 14 बेड की हो जाएगी. उन्होंन आईसीयू में सारी सुविधाओं के साथ बेड को रेडी अवस्था में रखने का निर्देश दिया, जहां क्रिटिकल पेशेंट का इलाज किया जा सकेगा. डीएम ने 24 घंटे में इस कार्य को पूरा करने के लिए कहा है. साथ हीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टर को आईसीयू मेन प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में सीटी स्कैन समेत कई तरह की सुविधाएं बहाल की गई है. उन्होंने किसी भी तरह की आपात स्थिति अथवा इलाज के लिए सदर अस्पताल आने की अपील जिला वासियों से की.