मोतिहारी: जिले के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह में शिक्षकों और छात्र-छात्रों ने होली खेली और गानों पर जमकर थिरके. साथ ही एक-दूसरे को रंग-गुलाल भी लगाया.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-02-holi-milan-in-mgcub-pkg-7202644_04032020192328_0403f_02553_121.jpg)
यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित होली मिलन समारोह में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच फ्रेंडली माहौल नजर आया. सभी ने भाईचारे के साथ होली का आनंद लिया. मौके पर शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने सभी से सप्रेम और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की.
10 मार्च को मनाई जाएगी होली
बता दें कि रंगों का त्योहार होली आगामी 10 मार्च को मनाया जाएगा. लिहाजा, होली मिलन समारोह का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था.