मोतिहारी: रंगों के त्योहार होली की मस्ती में सभी डूबे हुए हैं. दुकानें रंग-बिरंगी पिचकारी, रंग, मुखौटों सहित कई समानों से पटी पड़ी हैं. वहीं, महंगाई का खासा असर देखने को मिल रहा है. वहीं, आम चुनावों के चलते त्योहार का रंग भी फीका सा होने को है.
होली के दिन पूर्वी चंपारण जिला में शहर से लेकर गांव तक होली की खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोग समान खरीदने बाजार तो निकले, लेकिन उन्होंने पिछली बार की तरह जमकर खरीददारी नहीं की. वहीं, तरह-तरह की पिचकारी, रंग-अबीर और खाने के समानों की आकर्षक पैकिंग के साथ मार्केट गुलजार दिखाई दे रही है.
दुकानदारों ने बयां किया दर्द
लाोगों की भीड़ की बावजूद दुकानदारों ने ग्राहकों की कमी के साथ-साथ पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा बिक्री से इंकार कर दिया. दुकानदारों की माने तो ग्राहकों की कमी से मंदी का प्रभाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, मंहगाई को नकारते हुए जमकर खरीददारी की बात बताई है.
आचार संहिता का असर
बता दें कि पूरे देश में आम चुनावों के चलते आचार संहिता लगी है. इसके चलते डीजे पर बैन भी लगा हुआ है. वहीं, गली-चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. युवाओं की मानें तो इस बार होली में सीओसी (कोड ऑफ कंडक्ट) का असर देखने को मिल रहा है.