ETV Bharat / state

मोतिहारी: अपहरण किए गए कंस्ट्रक्शन कम्पनी के GM को कराया गया मुक्त, पुलिस ने किडनैपर्स को धरदबोचा - जीएम अपहरणकर्ताओं से मुक्त

मोतिहारी में अपहरण किए गए कंस्ट्रक्शन कम्पनी के जीएम को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुक्त करा लिया है. सप्लाई किए गए सामानों के बकाये के मामले में जीएम के अपहरण (GM Kidnapping) की बात बताई जा रही है.

जीएम
जीएम
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 7:12 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी (Motihari) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गैस बॉटलिंग प्लांट का निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कम्पनी के जीएम का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. हालांकि सुगौली थाना की पुलिस की तत्परता से जीएम को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है. बता दें कि जीएम सौरभ झेलानी राजस्थान के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: सगी बुआ ने ही कराया था रोहतास के आठ साल के रूद्र का अपहरण, 3 महीने बाद UP से बरामद

जिले के हरसिद्धि में बन रहे एचपीसीएल (HPCL) के गैस बॉटलिंग प्लांट (Gas Bottling Plant) का निर्माण कार्य चल रहा है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम का सप्लाई किए गए सामानों का बकाया चल रहा था. जिसे लेकर अपराधियों ने कंपनी के जीएम का अपहरण कर लिया.

देखें रिपोर्ट.

अपहरण के बाद कार सवार अपराधी जीएम को लेकर बेतिया की ओर भागने लगे. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी करना शुरू कर दी. जीएम को कार में बंधक बनाकर रखे अपराधियों को सुगौली थाना की पुलिस ने छपवा चौक के पास रोका. जिसके बाद पुलिस ने कार समेत अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: ट्यूशन पढ़ने जा रही नाबालिग का अपहरण कर तीन दिन तक दुष्कर्म

'अपराधियों का कम्पनी में सप्लाई किए गए सामानों के लेन-देन को लेकर विवाद था. जिसके कारण कम्पनी के जीएम का अपहरण हुआ था. कम्पनी के सप्लायर बकाये रुपये की मांग कर रहे थे. बकाये रुपये की वसूली के लिए अपराधी कम्पनी के मुख्य प्रबंधक सौरभ झेलानी का अपहरण करके ले जा रहे थे. लेकिन पुलिस की तत्परता से जीएम को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है.' -नवीन चंद्र झा, एसपी

एसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में तीन बेतिया जिले के रहने वाले हैं. जबकि एक अपराधी पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर का रहने वाला है. जीएम सौरभ झेलानी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं में दो अपराधी उनके पूर्व के परिचित हैं. सौरभ झेलानी के अनुसार कम्पनी को सप्लाई करने वाले सप्लायर का रुपये बकाया था. इसलिए उनलोगों ने उनका अपहरण कर लिया था.


मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी (Motihari) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गैस बॉटलिंग प्लांट का निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कम्पनी के जीएम का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. हालांकि सुगौली थाना की पुलिस की तत्परता से जीएम को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है. बता दें कि जीएम सौरभ झेलानी राजस्थान के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: सगी बुआ ने ही कराया था रोहतास के आठ साल के रूद्र का अपहरण, 3 महीने बाद UP से बरामद

जिले के हरसिद्धि में बन रहे एचपीसीएल (HPCL) के गैस बॉटलिंग प्लांट (Gas Bottling Plant) का निर्माण कार्य चल रहा है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम का सप्लाई किए गए सामानों का बकाया चल रहा था. जिसे लेकर अपराधियों ने कंपनी के जीएम का अपहरण कर लिया.

देखें रिपोर्ट.

अपहरण के बाद कार सवार अपराधी जीएम को लेकर बेतिया की ओर भागने लगे. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी करना शुरू कर दी. जीएम को कार में बंधक बनाकर रखे अपराधियों को सुगौली थाना की पुलिस ने छपवा चौक के पास रोका. जिसके बाद पुलिस ने कार समेत अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: ट्यूशन पढ़ने जा रही नाबालिग का अपहरण कर तीन दिन तक दुष्कर्म

'अपराधियों का कम्पनी में सप्लाई किए गए सामानों के लेन-देन को लेकर विवाद था. जिसके कारण कम्पनी के जीएम का अपहरण हुआ था. कम्पनी के सप्लायर बकाये रुपये की मांग कर रहे थे. बकाये रुपये की वसूली के लिए अपराधी कम्पनी के मुख्य प्रबंधक सौरभ झेलानी का अपहरण करके ले जा रहे थे. लेकिन पुलिस की तत्परता से जीएम को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है.' -नवीन चंद्र झा, एसपी

एसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में तीन बेतिया जिले के रहने वाले हैं. जबकि एक अपराधी पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर का रहने वाला है. जीएम सौरभ झेलानी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं में दो अपराधी उनके पूर्व के परिचित हैं. सौरभ झेलानी के अनुसार कम्पनी को सप्लाई करने वाले सप्लायर का रुपये बकाया था. इसलिए उनलोगों ने उनका अपहरण कर लिया था.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.