मोतिहारीः बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों के चौथे चरण में हुए मतदान के बाद सभी दलों के अपने-अपने दावें हैं. जहां एक तरफ महागठबंधन के नेता पांचों सीट पर अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं वहीं, एनडीए भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है.
एनडीए की जीत का दावा करते हुए नीतीश सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि चौथे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्र में हुए चुनाव में एनडीए के पक्ष में खूब वोटिंग हुई है. इन पांचो सीट पर एनडीए के प्रत्याशी काफी मतों से जीतेंगे.
चुनावी सभा में क्या बोले नेता
दरअसल, राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, भाजपा नेता प्रेम कुमार और संजय पासवान पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के बझिया बाजार चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होने केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. जहां भाजपा नेताओं ने नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए राधामोहन सिंह को वोट देने की अपील की.
जीत का किया दावा
इस मौके पर एनडीए नेताओं ने चौथे चरण में हुए मतदान पर कहा कि पूरे देश में एनडीए को अपार बहुमत आएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में किसी में दम नहीं है, जो एनडीए को हरा सके. चौथे चरण में हुए चुनाव में पांचों सीट पर एनडीए भारी मतों से विजयी होगा. उधर, महागठबंधन के नेता भी अपनी जीत का दावा पेश करने में पीछे नहीं हैं.