मोतिहारी: जिले में फिर कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सोमवार को जिले में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. चारों संक्रमित मरीज चकिया प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: अग्नि सुक्षा को लेकर जागरुकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
कोरोना के चार नए संक्रमित मरीज मिले
जिले में चार नए संक्रमित मरीज सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में कुल 18 हो गई है. दरअसल, पूर्व के कुछ दिनों तक कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आ रहे थे. पिछले लगभग एक सप्ताह से एक या दो मरीज का सैंपल जांच में पॉजिटिव आते थे. लेकिन सोमवार को चार मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे के माथे पर बल पड़ गया है.
एक्टिव मरीज हैं होम आइसोलेशन में
बता दें कि जिले में अब तक 10 लाख 65 हजार 699 लोगों का सैंपल कलेक्ट हुआ है. जिसमें से कुल 8271 लोग संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित मरीजों में कुल 8216 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि, 37 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 18 एक्टिव मरीज हैं, जो होम आइसोलेशन में है.