मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में बुधवार को हुई बारिश के कारण कम संख्या में कोरोना जांच हुई है. बुधवार को 3,514 संदिग्ध मरीजों के जांच में 127 नए संक्रमित मिले है. वहीं कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में चार मरीजों की मौत हो गई. बुधवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 269 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 6 संक्रमित सहित 275 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में को-ऑपरेटिव सोसाइटी की पहल, शुरू की ऑफलाइन सब्जी बिक्री
जिला में कोरोना के हैं 2856 एक्टिव मरीज
अप्रैल माह से अभी तक 7,375 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 4,225 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है. जिले में 349 कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जबकि 2,392 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 15 मरीजों को रेफर किया गया है. जिले में कोरोना के फिलहाल 2,856 एक्टिव मरीज हैं.
मोतिहारी में मिले 46 नए कोरोना संक्रमित मरीज
बुधवार को मोतिहारी में 46 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 84 यात्रियों की जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी में 25, शरण नर्सिंग होम में 21, डंकन रक्सौल में 15, पहाड़पुर में आठ, ढाका में सात, सुगौली में छह, चकिया, कल्याणपुर, केसरिया में पांच-पांच, एसआरपी रक्सौल, पताही व छौड़ादानों में चार-चार, फेनहारा व संग्रामपुर में तीन-तीन, रामगढ़वा, पीपराकोठी व बंजरिया में दो-दो तथा तेतरिया, अरेराज, चकिया, बनकटवा, मधुबन व घोड़ासहन में एक-एक मरीज शामिल हैं.