ETV Bharat / state

बिहार में माफिया अब तो ट्रेन के पार्सल बोगी में बुक करा कर मंगा रहे विदेशी शराब - liquor

मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पार्सल यार्ड में उस समय सभी की आंखे फटी की फटी रह गई. जब आनंद विहार दिल्ली से मोतिहारी के लिए बुक कराये गए तीन पैकेट पार्सल से शराब की बोतलें निकलने लगी.

मोतिहारी रेलवे स्टेशन
मोतिहारी रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 5:15 AM IST

Updated : Mar 7, 2021, 6:43 AM IST

मोतिहारी: बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पार्सल यार्ड में उस समय सभी की आंखे फटी की फटी रह गई. जब आनंद विहार दिल्ली से मोतिहारी के लिए बुक कराये गए तीन पैकेट पार्सल से शराब की बोतलें निकलने लगी. जानकारी मिलने पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर अर्जुन यादव पहुंचे और शराब की बोतलों को रखकर पैक किए गए. तीनों पार्सल के पैकेट को जब्त कर लिया. विदेशी शराब की बोतलों से भरी तीनो पैकेट के पार्सल को आनंद विहार दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के लिए बुक कराया गया था.

पढ़ें: मोतिहारी: मुखिया पति ने वाहन जांच कर रहे पुलिस टीम पर किया हमला, ट्रेनिंग डीएसपी समेत 7 जख्मी

दिल्ली से तीन पैकेट पार्सल में भेजा गया था शराब
बापूधाम आरपीएस पोस्ट के कमांडर अर्जुन यादव ने बताया कि सप्तक्रांति स्पेशल डाउन एक्सप्रेस के पार्सल भान से माल उतारा जा रहा था. उस दौरान पार्सल की जांच करने में लगे आरपीएफ जवान को शराब की गंध लगी. जवान ने पोस्ट पर इसकी सूचना दी. सूचना के आधार पर पार्सल की जांच की गई तो तीन पार्सल के पैकेट से 94 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि शराब की बोतलों को जब्त करते हुए जीआरपी को आगे की कार्रवाई के लिए लिखित प्राथमिकी दे दिया गया है.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिल्टी नंबर पर दिल्ली से भेजा गया था शराब
दरअसल, सप्तक्रांति डाउन एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02558 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही थी. बापूधाम मोतिहारी रेलवे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद सप्तक्रांति ट्रेन के रियर एसएलआर संख्या 15860C/EC से पार्सल स्टाफ माल उतार रहा था. जिसकी जांच आरपीएफ के जवान राजेश यादव कर रहे थे. इस दौरान आरपीएफ जवान को शराब की गंध मिली. जवान राजेश यादव ने आरपीएफ कमांडर को इसकी सूचना दी. राजेश यादव के सूचना के आधार पर आरपीएफ कमांडर अर्जुन यादव दल बल के साथ पहुंचे और पार्सल वाणिज्य अधीक्षक को मेमो देकर उतारे गए.

motihari railway station
पार्सल यार्ड से विदेशी शराब बरामद

पढ़ें: मोतिहारी: भारत माइक्रो फाइनेंस में हुई 11 लाख की लूट का हुआ खुलासा, लूट के रुपयों के साथ 1 गिरफ्तार

माल की जांच करने का अनुरोध किया. जांच के क्रम में तीन पार्सल के पैकेट से विदेशी शराब की 94 बोतलों को बरामद किया गया. जब्त शराब की कीमत लगभग 62 हजार रुपये बताई जा रही है. शराब को बिल्टी नंबर पर भेजा गया है. जिसके नंबर के आधार पर पार्सल भेजने वाले और पाने वाले का पता लगाने में आरपीएफ जुटी हुई है.

मोतिहारी: बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पार्सल यार्ड में उस समय सभी की आंखे फटी की फटी रह गई. जब आनंद विहार दिल्ली से मोतिहारी के लिए बुक कराये गए तीन पैकेट पार्सल से शराब की बोतलें निकलने लगी. जानकारी मिलने पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर अर्जुन यादव पहुंचे और शराब की बोतलों को रखकर पैक किए गए. तीनों पार्सल के पैकेट को जब्त कर लिया. विदेशी शराब की बोतलों से भरी तीनो पैकेट के पार्सल को आनंद विहार दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के लिए बुक कराया गया था.

पढ़ें: मोतिहारी: मुखिया पति ने वाहन जांच कर रहे पुलिस टीम पर किया हमला, ट्रेनिंग डीएसपी समेत 7 जख्मी

दिल्ली से तीन पैकेट पार्सल में भेजा गया था शराब
बापूधाम आरपीएस पोस्ट के कमांडर अर्जुन यादव ने बताया कि सप्तक्रांति स्पेशल डाउन एक्सप्रेस के पार्सल भान से माल उतारा जा रहा था. उस दौरान पार्सल की जांच करने में लगे आरपीएफ जवान को शराब की गंध लगी. जवान ने पोस्ट पर इसकी सूचना दी. सूचना के आधार पर पार्सल की जांच की गई तो तीन पार्सल के पैकेट से 94 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि शराब की बोतलों को जब्त करते हुए जीआरपी को आगे की कार्रवाई के लिए लिखित प्राथमिकी दे दिया गया है.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिल्टी नंबर पर दिल्ली से भेजा गया था शराब
दरअसल, सप्तक्रांति डाउन एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02558 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही थी. बापूधाम मोतिहारी रेलवे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद सप्तक्रांति ट्रेन के रियर एसएलआर संख्या 15860C/EC से पार्सल स्टाफ माल उतार रहा था. जिसकी जांच आरपीएफ के जवान राजेश यादव कर रहे थे. इस दौरान आरपीएफ जवान को शराब की गंध मिली. जवान राजेश यादव ने आरपीएफ कमांडर को इसकी सूचना दी. राजेश यादव के सूचना के आधार पर आरपीएफ कमांडर अर्जुन यादव दल बल के साथ पहुंचे और पार्सल वाणिज्य अधीक्षक को मेमो देकर उतारे गए.

motihari railway station
पार्सल यार्ड से विदेशी शराब बरामद

पढ़ें: मोतिहारी: भारत माइक्रो फाइनेंस में हुई 11 लाख की लूट का हुआ खुलासा, लूट के रुपयों के साथ 1 गिरफ्तार

माल की जांच करने का अनुरोध किया. जांच के क्रम में तीन पार्सल के पैकेट से विदेशी शराब की 94 बोतलों को बरामद किया गया. जब्त शराब की कीमत लगभग 62 हजार रुपये बताई जा रही है. शराब को बिल्टी नंबर पर भेजा गया है. जिसके नंबर के आधार पर पार्सल भेजने वाले और पाने वाले का पता लगाने में आरपीएफ जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.