ETV Bharat / state

मोतिहारी में अगलगी, दस घरों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुए राख

मोतिहारी के राजा बाजार में अचानक आग लगने से लगभग 10 घर जल गये. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. मामला बेगमपुर बेलखाना का है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में अगलगी की घटना
मोतिहारी में अगलगी की घटना
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 7:13 PM IST

पूर्वी चंपारण: बिहार के मोतिहारी में अगलगी (Fire In East Champaran) की घटना हुई है. जिले के नगर थाना क्षेत्र में राजा बाजार स्थित वार्ड नंबर 33 में आग लगने से 10 घर जलकर राख हो गये हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. जिसके बाद सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस अग्निशामक वाहन लेकर गांव में पहुंची और आग बुझाने में जुट गई तब जाकर स्थानीय लोगों और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से अगलगी हुई है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, दो बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम

गांव में सिलेंडर फटने से आग लगने की आशंका: यह मामला जिले के राजा बाजार इलाके के बेगमपुर बलखाना का है. जहां गांव के दस घरों में एकसाथ आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने मकान के मालकिन को इस बात की सूचना दी और सारे लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. अंतत: ग्रामीण आग बुझाने में सफल नहीं हुए. जिसके बाद लोगों ने स्थानीय नगर थाने को सूचना दी तब पुलिस ने फायर बिग्रेड के कर्मियों के साथ गांव में पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मोतिहारी में अगलगी

बताया जाता है कि गांव की महिला खाना बनाकर घर बंद करके मजदूरी करने चली गई थी. जिसके घर से आग लगने की शुरुआत हुई और देखते ही देखते आग ने आसपास के दस घरों को अपने चपेट में ले लिया. जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग काबू में नहीं होता देख इसकी सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.

जिसके बाद पीड़ितों ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इस आगजनी से घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए हैं. पीड़ित महिला शांति देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी की विदाई करने के लिए सामान और जेवर घर में रखी थी.सारे सामान जलकर राख हो गए. फायर अधिकारी ने बताया कि अगलगी की चपेट में लगभग दस घर जल गए हैं. इसकी सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर एक गाड़ी लेकर पहुंचे और आग की लपटों को देखकर फिर तीन गाड़ियों को बुलाया तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

"घर में आग लगने की सूचना मिलने पर घर के पास आये तब देखा कि सारे घर में आग फैल गई है. बेटी की विदाई के लिए कपड़े गहने और बर्तन खरीदकर घर में रखे थे. सब जलकर राख में मिल गया. अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा"- शांति देवी, पीड़ित महिला

ये भी पढ़ेंः खगड़िया में एक मंदिर के भंडार घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

पूर्वी चंपारण: बिहार के मोतिहारी में अगलगी (Fire In East Champaran) की घटना हुई है. जिले के नगर थाना क्षेत्र में राजा बाजार स्थित वार्ड नंबर 33 में आग लगने से 10 घर जलकर राख हो गये हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. जिसके बाद सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस अग्निशामक वाहन लेकर गांव में पहुंची और आग बुझाने में जुट गई तब जाकर स्थानीय लोगों और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से अगलगी हुई है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, दो बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम

गांव में सिलेंडर फटने से आग लगने की आशंका: यह मामला जिले के राजा बाजार इलाके के बेगमपुर बलखाना का है. जहां गांव के दस घरों में एकसाथ आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने मकान के मालकिन को इस बात की सूचना दी और सारे लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. अंतत: ग्रामीण आग बुझाने में सफल नहीं हुए. जिसके बाद लोगों ने स्थानीय नगर थाने को सूचना दी तब पुलिस ने फायर बिग्रेड के कर्मियों के साथ गांव में पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मोतिहारी में अगलगी

बताया जाता है कि गांव की महिला खाना बनाकर घर बंद करके मजदूरी करने चली गई थी. जिसके घर से आग लगने की शुरुआत हुई और देखते ही देखते आग ने आसपास के दस घरों को अपने चपेट में ले लिया. जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग काबू में नहीं होता देख इसकी सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.

जिसके बाद पीड़ितों ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इस आगजनी से घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए हैं. पीड़ित महिला शांति देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी की विदाई करने के लिए सामान और जेवर घर में रखी थी.सारे सामान जलकर राख हो गए. फायर अधिकारी ने बताया कि अगलगी की चपेट में लगभग दस घर जल गए हैं. इसकी सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर एक गाड़ी लेकर पहुंचे और आग की लपटों को देखकर फिर तीन गाड़ियों को बुलाया तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

"घर में आग लगने की सूचना मिलने पर घर के पास आये तब देखा कि सारे घर में आग फैल गई है. बेटी की विदाई के लिए कपड़े गहने और बर्तन खरीदकर घर में रखे थे. सब जलकर राख में मिल गया. अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा"- शांति देवी, पीड़ित महिला

ये भी पढ़ेंः खगड़िया में एक मंदिर के भंडार घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.