ETV Bharat / state

PDS अनाज जब्त मामले में गाड़ी मालिक पर FIR, दुकानदार की लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा - मोतिहारी में परिवहन अभिकर्ता पर FIR दर्ज

राजेपुर थाना क्षेत्र में ट्रक समेत पीडीएस के जब्त अनाज के मामले में परिवहन संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी हुई है.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 4:01 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र में ट्रक समेत पीडीएस के जब्त अनाज के मामले में परिवहन संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. डीएम के गठित किए गए तीन सदस्यीय जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी हुई है. चकिया के सहायक आपूर्ति अधिकारी विजय सिंह चंदेल के आवेदन पर मेहसी एसएफसी गोदाम के डोर स्टेप परिवहन अभिकर्ता अजित राज के खिलाफ राजेपुर थाना में वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में ट्रक पर लदे PDS अनाज की हुई जांच, कई संदिग्ध कागजात बरामद

PDS डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा
डीएम द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने अपने प्रतिवेदन में नोनिमल गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रेम राय के अनुज्ञप्ति को रद्द करने की अनुशंसा की है. जिस पर कार्रवाई चल रही है. राजेपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर उसपर लदे खाद्यान्न को विभागीय आदेश के बाद एक डीलर को जिम्मेनामा पर दे दिया गया है.

ये भी पढ़ें- जमुई: खाद्यान्न जमाखोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज, आरोपी पैक्स अध्यक्ष को भेजा गया जेल

प्रखंड प्रमुख ने पकड़ा था ट्रक पर लदा अनाज
बता दें कि विगत 16 अप्रैल को संध्या समय मेहसी प्रखंड प्रमुख विपुल कुमार ने बालाकोठी-मीनापुर पथ पर पीडीएस के अनाज से लदे ट्रक को पकड़ा था. ट्रक को पकड़ने के बाद प्रखंड प्रमुख ने डीएम और चकिया एसडीओ को इसकी सूचना दी. संदिग्ध अवस्था में ट्रक पर लदे पीडीएस अनाज की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के नेतृत्व में किया था. जांच टीम में चकिया एसडीओ और डीसीएलआर शंकर शरण भी शामिल हैं. जांच टीम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई शुरु हो गई है.

PDS अनाज जब्त मामले में गाड़ी मालिक पर FIR, दुकानदार की लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र में ट्रक समेत पीडीएस के जब्त अनाज के मामले में परिवहन संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. डीएम के गठित किए गए तीन सदस्यीय जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी हुई है. चकिया के सहायक आपूर्ति अधिकारी विजय सिंह चंदेल के आवेदन पर मेहसी एसएफसी गोदाम के डोर स्टेप परिवहन अभिकर्ता अजित राज के खिलाफ राजेपुर थाना में वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में ट्रक पर लदे PDS अनाज की हुई जांच, कई संदिग्ध कागजात बरामद

PDS डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा
डीएम द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने अपने प्रतिवेदन में नोनिमल गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रेम राय के अनुज्ञप्ति को रद्द करने की अनुशंसा की है. जिस पर कार्रवाई चल रही है. राजेपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर उसपर लदे खाद्यान्न को विभागीय आदेश के बाद एक डीलर को जिम्मेनामा पर दे दिया गया है.

ये भी पढ़ें- जमुई: खाद्यान्न जमाखोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज, आरोपी पैक्स अध्यक्ष को भेजा गया जेल

प्रखंड प्रमुख ने पकड़ा था ट्रक पर लदा अनाज
बता दें कि विगत 16 अप्रैल को संध्या समय मेहसी प्रखंड प्रमुख विपुल कुमार ने बालाकोठी-मीनापुर पथ पर पीडीएस के अनाज से लदे ट्रक को पकड़ा था. ट्रक को पकड़ने के बाद प्रखंड प्रमुख ने डीएम और चकिया एसडीओ को इसकी सूचना दी. संदिग्ध अवस्था में ट्रक पर लदे पीडीएस अनाज की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के नेतृत्व में किया था. जांच टीम में चकिया एसडीओ और डीसीएलआर शंकर शरण भी शामिल हैं. जांच टीम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई शुरु हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.