मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के एक चिकित्सक दम्पति को बदमाशों ने रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पत्र भेजकर 10 लाख रुपए की रंगदारी (Extortion Demanded By Sending Letter) मांगी है. डाक से भेजे गए रंगदारी के चिट्ठी में हत्या की धमकी देते हुए गाली गलौज लिखी हुई है. चिट्ठी मे लिखा है कि यदि रंगदारी के पैसे नहीं मिले तो एके 47 से भून दिया जाएगा. चिट्ठी में बदमाश ने अपना नाम जेके डॉन लिखा है.
यह भी पढ़ें: गयाः दबंगों ने रंगदारी के लिए घर में घुसकर की मारपीट, कई कीमती सामान लेकर हुए फरार
दहशत में चिकित्सक का परिवार: जानकारी के मुताबिक तुरकौलिया थाना क्षेत्र में बोरिंग चौक निवासी डॉ.अफजल आलम अपने परिवार के साथ रहते है. उनकी पत्नी बेबी आलम पूर्व में मुखिया रह चुकीं है. रंगदारी की चिट्टी मिलते ही पूरा परिवार दशहत में आ गया है. उन्हें बाहर निकलने से भी डर लग रहा है. गुरुवार को पीड़ित दंपती एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए मोतिहारी आए थे. लेकिन चिकित्सक दम्पति से एसपी की मुलाकात नहीं हो सकी. पीड़ित चिकित्सक डॉ.अफजल आलम ने बताया कि रजिस्ट्री डाक से एक चिट्टी मिली थी. जिसपर प्रेषक उदय कुमार, अधिवक्ता सिविल कोर्ट मोतिहारी कैम्पस लिखा हुआ था.
8 दिन में 10 लाख रुपये की मांग: उन्होंने बताया कि जब चिट्टी खोलकर देखा तो उसमें गाली देते हुए 8 दिनों के अंदर 10 लाख रुपए रंगदारी देने की मांग की गई थी. रुपया नहीं देने पर एके 47 से भून देने की धमकी दी गई है. रुपया कहां पहुंचाना है, उसके बारे में भी रजिस्ट्री पत्र में लिखा हुआ है. जिसके अनुसार तुरकौलिया चंवर के जमुनिया नहरी के पुल के पास रस्सी से बांधा हुआ एक कागज है. जिस पर पता लिखा हुआ है. उसी जगह पर रुपये पहुंचाने की बात लिखी गई है.
इस संबंध में सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता (Sadar DSP Arun Kumar Gupta) से पूछने पर उन्होंने कहा कि चिकित्सक दंपती को रंगदारी से संबंधित चिट्ठी भेजे जाने की जानकरी मिली है. जिसकी जांच में पुलिस जुटी है. साथ ही चिकित्सक दंपती को सुरक्षा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: RJD विधायक के बेटे से 5 लाख की रंगदारी की मांग, आरोपी गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP