मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सीमाई शहर रक्सौल में उत्पाद विभाग (Excise department in Raxaul) के इंस्पेक्टर ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजीव सागर (BJP Mandal President Sanjeev Sagar) को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. ब्रेथ एनालाइजर से हुई जांच में संजीव सागर के शराब पीने की पुष्टि हुई. संजीव सागर की शराब के नशे में हुई गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं के बीच खलबली मच गई है. शराब के नशे में गिरफ्तार संजीव सागर आदापुर प्रखंड के भवानीपुर मंडल के अध्यक्ष है. हालांकि भाजपा के संगठन जिला रक्सौल के जिलाध्यक्ष वरुण सिंह ने संजीव सागर को साजिशन फंसाने का आरोप लगाया है और बताया कि संजीव सागर ने निजी कारणों से बीते अक्टूबर महीने में मंडल अध्यक्ष पद से इस्तिफा दे दिया था.
पढ़ें-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस से 285 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद
नेपाल से आने के समय हुई गिरफ्तारी: रक्सौल के उत्पाद इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद (Excise Inspector of Raxaul Abhishek Anand) ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मद्य निषेध चेकपोस्ट के पास नेपाल से आने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही थी. ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चलाने वालों के अलावा अन्य लोगों की जांच के दौरान कुल नौ लोग शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए हैं. जिसमें संजीव सागर नाम का भी एक व्यक्ति शामिल है.
"शराबबंदी को सफल बनाने के लिए विशेष रुप से अभियान चलाया जा रहा है. नेपाल से सटे भारतीय परिक्षेत्र में व्यापक जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रक्सौल में शराब पीने वाले नौ लोग नशे की हालत में गिरफ्तार किए गए. जिनका जांच ब्रेथ एनालाइजर से करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई है."-उत्पाद अधीक्षक
अक्टूबर में दिया मंडल अध्यक्ष पद से इस्तीफा: संजीव सागर की शराब के नशे में गिरफ्तारी के बाद रक्सौल भाजपा में हड़कंप मच गया. भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल के अध्यक्ष वरुण सिंह ने इस मामले में पूछे जाने पर कहा कि संजीव सागर को साजिश के तहत फंसाया गया है. उनसे जब यह पूछा गया कि वह भवानीपुर के मंडल अध्यक्ष हैं, तो उन्होंने बताया कि संजीव सागर ने अक्टूबर महीने में इस्तिफा दे दिया था और वर्तमान में भवानीपुर मंडल के कमिटी का काम महेश पटेल देख रहे हैं.
पढ़ें-मोतिहारी: रक्सौल में 10 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार