ETV Bharat / state

मोतिहारी: 72 लाख के बिजली बिल में हुआ सुधार, पीड़ित परिवार को मिली राहत - Electricity bill of 72 lakhs improved

तुरकौलिया प्रखंड स्थित खगनी गांव में एक मजदूर के घर आया 72 लाख के बिजली बिल का सुधार हो गया है. बिजली विभाग ने सुधार करके 3611 रुपये का नया बिजली बिल भेज दिया है. जिसके कारण पीड़ित परिवार काफी खुश है.

Motihari
Motihari
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 1:36 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): तुरकौलिया प्रखंड स्थित खगनी गांव में एक मजदूर के घर बिजली विभाग का आया 72 लाख के बिजली बिल का सुधार हो गया है. बिजली विभाग ने सुधार करके 3611 रुपये का नया बिजली बिल शंभू भगत के घर भेज दिया है. जिस कारण मजदूर शंभू भगत का परिवार काफी खुश दिख रहा है.

72 लाख के बिजली बिल में हुआ सुधार
72 लाख के बिजली बिल में हुआ सुधार

डीएम ने जांच का दिया था आदेश
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि पीड़ित परिवार के बिजली बिल का सुधार हो गया है. उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को जांच करके बिल में सुधार करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने बताया कि बिजली बिल का सुधार करके पीड़ित परिवार को जानकारी दे दी गई है.

देखें वीडियो

मजदूर घर भेजा था 72 लाख का बिजली बिल
बता दें कि तुरकौलिया प्रखंड के खगनी गांव के रहने वाले शंभू भगत के घर बिजली विभाग ने 71 लाख 91 हजार 815 रुपया का बिल भेज दिया था. जबकि शंभू के घर में दो एलईडी बल्ब और एक पंखा है. बिजली बिल हाथ में पड़ते ही मजदूरी करके परिवार पालने वाले शंभू भगत और उनके परिजन के होश उड़ गए. जिस कारण शंभू और उनका परिवार जहर खाकर जान देने की बात कहने लगा. शंभू के यहां आए लगभग 72 लाख के बिजली बिल की जानकारी डीएम को लगी.

यह भी पढ़ें - मिसाल बना समस्तीपुर रेल डिवीजन: सोलर पावर से 950 Kw बिजली का उत्पादन

डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जांच करके शंभू भगत के बिजली बिल को सुधार करने का निर्देश दिया. उसके बाद बिजली विभाग ने सुधार करके 3611 रुपये का बिजली बिल शंभू भगत के घर भेजा है.

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): तुरकौलिया प्रखंड स्थित खगनी गांव में एक मजदूर के घर बिजली विभाग का आया 72 लाख के बिजली बिल का सुधार हो गया है. बिजली विभाग ने सुधार करके 3611 रुपये का नया बिजली बिल शंभू भगत के घर भेज दिया है. जिस कारण मजदूर शंभू भगत का परिवार काफी खुश दिख रहा है.

72 लाख के बिजली बिल में हुआ सुधार
72 लाख के बिजली बिल में हुआ सुधार

डीएम ने जांच का दिया था आदेश
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि पीड़ित परिवार के बिजली बिल का सुधार हो गया है. उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को जांच करके बिल में सुधार करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने बताया कि बिजली बिल का सुधार करके पीड़ित परिवार को जानकारी दे दी गई है.

देखें वीडियो

मजदूर घर भेजा था 72 लाख का बिजली बिल
बता दें कि तुरकौलिया प्रखंड के खगनी गांव के रहने वाले शंभू भगत के घर बिजली विभाग ने 71 लाख 91 हजार 815 रुपया का बिल भेज दिया था. जबकि शंभू के घर में दो एलईडी बल्ब और एक पंखा है. बिजली बिल हाथ में पड़ते ही मजदूरी करके परिवार पालने वाले शंभू भगत और उनके परिजन के होश उड़ गए. जिस कारण शंभू और उनका परिवार जहर खाकर जान देने की बात कहने लगा. शंभू के यहां आए लगभग 72 लाख के बिजली बिल की जानकारी डीएम को लगी.

यह भी पढ़ें - मिसाल बना समस्तीपुर रेल डिवीजन: सोलर पावर से 950 Kw बिजली का उत्पादन

डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जांच करके शंभू भगत के बिजली बिल को सुधार करने का निर्देश दिया. उसके बाद बिजली विभाग ने सुधार करके 3611 रुपये का बिजली बिल शंभू भगत के घर भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.