मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की प्रशासनिक तैयारियां शुरु हो गई है. मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के बाद नए मतदान केंद्रों के लिए जिला प्रशासन से प्रस्ताव भेजा गया है. साथ हीं वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का काम जारी है. इसके अलावा अर्द्धसैनिक बल और राज्य पुलिस बल के आवासन स्थल के चयन का काम भी चल रहा है.
ईवीएम मशीन को अपडेड का काम शुरु
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियों को लेकर पूछे जाने पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि निर्वाचन के लिए, जो रेगुलर काम होते हैं. वह काम जिला प्रशासन कर रही है. मतदाता सूची अपडेट के साथ ही ईवीएम मशीन को अपडेट का काम भी चल रहा है.
कोरोना संक्रमण काल में तमाम अटकलों के बीच अब लगभग यह स्पष्ट हो चुका है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अपने तय समय पर ही होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. सितम्बर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संभावित है.