ETV Bharat / state

चैती छठ पर चुनाव का असर, तैयारियों में चूका प्रशासन - मिशन 2019

तमाम घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गंदगी के ढ़ेर के बीच प्रदूषित पानी में इस साल छठव्रती सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे.

छठ घाट में फैली गंदगी
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 1:54 PM IST

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन इस कदर मशगूल है कि चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व चैती छठ की तैयारियों में नाकामयाब साबित हुआ है. शहर के विभिन्न छठघाटों की सफाई की तरफ जिला प्रशासन का तनिक ध्यान नहीं जा रहा है.
नगर परिषद् क्षेत्र में मोतीझील पर दर्जनों छठ घाट हैं. वहीं शहर के धर्मसमाज चौक, हनुमान गढ़ी, देवराहा बाबा मंदिर, अटल बाल उद्यान समेत कई अन्य घाट भी हैं. इन तमाम घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यही नहीं मोतीझील और धनौती नदी पर बने घाट की स्थिति बदतर है. गंदगी के ढ़ेर के बीच प्रदूषित पानी में इस साल छठव्रती सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे.

तैयारियों के बाबत डीएम का बयान

क्या कहते हैं DM
जब जिलाधिकारी से इस बाबत सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि सभी घाटों की सफाई और सुरक्षा के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. इस पर्व में भीड़ कम होती है. इसके बावजूद पर्व को लेकर की जाने वाली प्रशासनिक तैयारियों को लेकर प्रशासन सचेत है.

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन इस कदर मशगूल है कि चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व चैती छठ की तैयारियों में नाकामयाब साबित हुआ है. शहर के विभिन्न छठघाटों की सफाई की तरफ जिला प्रशासन का तनिक ध्यान नहीं जा रहा है.
नगर परिषद् क्षेत्र में मोतीझील पर दर्जनों छठ घाट हैं. वहीं शहर के धर्मसमाज चौक, हनुमान गढ़ी, देवराहा बाबा मंदिर, अटल बाल उद्यान समेत कई अन्य घाट भी हैं. इन तमाम घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यही नहीं मोतीझील और धनौती नदी पर बने घाट की स्थिति बदतर है. गंदगी के ढ़ेर के बीच प्रदूषित पानी में इस साल छठव्रती सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे.

तैयारियों के बाबत डीएम का बयान

क्या कहते हैं DM
जब जिलाधिकारी से इस बाबत सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि सभी घाटों की सफाई और सुरक्षा के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. इस पर्व में भीड़ कम होती है. इसके बावजूद पर्व को लेकर की जाने वाली प्रशासनिक तैयारियों को लेकर प्रशासन सचेत है.

Intro:मोतिहारी।लोकसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन इस कदर मशगुल है कि चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व चैती छठ की शुरुआत हो गई है।लेकिन,शहर के विभिन्न छठघाटों की सफाई की तरफ जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा हैं।


Body:नगर परिषद् क्षेत्र में मोतीझील पर दर्जनों छठ घाट हैं।तो शहर के धर्मसमाज चौक,हनुमान गढ़ी,देवराहा बाबा मंदिर,अटल बाल उद्यान समेत अन्य कई घाट भी हैं।जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है।यहीं नहीं मोतीझील और धनौती नदी पर बने घाट की स्थिति और और बदतर है।गंदगी के ढ़ेर के बीच प्रदूषित पानी में छठव्रती सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे।लेकिन जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में इस कदर व्यस्त है कि छठ घाटों की सफाई की चिंता हीं नहीं है।


Conclusion:यही सवाल जब जिलाधिकारी से पूछा गया तो उन्होने कहा कि सभी घाटों की सफाई और सुरक्षा के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि इस पर्व में भीड़ कम होती है।बावजूद इसके पर्व लेकर की जाने वाली प्रशासनिक तैयारियों को लेकर प्रशासन सचेत है।
बाइट.....रमण कुमार......डीएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.