मोतिहारी: अखिल भारतीय शिक्षक संघ के द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित पूर्वी चंपारण विकास महासम्मेलन का उद्घाटन स्वामी शक्तिशरणानंद चंचल बाबा ने किया. महासम्मेलन में कई जनप्रतिनिधियों समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इस मौके पर चंचल बाबा ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला आध्यात्मिक रूप से समृद्ध जिला है. आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास से ही जिला का आर्थिक विकास संभव होगा. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार के विकास में अपना अहम योगदान दिया है. जिसका लाभ आज भी बिहार को मिल रहा है.
पढें: बजट 2021-22 : स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़कर 2.38 लाख करोड़ हुआ
क्या कहते हैं स्थामीय विधायक प्रमोद कुमार
स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि श्री बाबू ने जो औद्योगिक क्रांति शुरू किया था. उसे आगे बढाने का काम एनडीए सरकार कर रही है. वहीं, केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण और कृषि के विकास के लिए सबको मिलकर काम करना जरुरी है.
महासम्मेलन को संबोधित करते हुए गोविंदगंज के विधायक सुनिल मणि तिवारी ने कहा कि जिले का अरेराज धाम हमलोगों का आध्यात्मिक धरोहर है, जो चम्पारण के विकास में नई दिशा देने का काम करेगा.