मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, एमओआईसी और सीडीपीओ वीसी के माध्यम से डीएम से जुड़े हुए थे. जहां उन्होंने सभी अधिकारियों को कोविड-19 के इलाज में दी जाने वाली दवायें एजिथ्रोमाइसिन, विटामिन सी, विटामिन डी, पेरासीटामोल के बारे मे जीविका दीदियों के माध्यम से प्रचारित कराने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़े: जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं लालू यादव, बेल बॉन्ड भरने की अड़चन हुई दूर
लोगों को जागरुक करने का दिया गया निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी अपने क्षेत्र के लोगों में सर्दी, खांसी आदि मे उपयोग में आने वाले दवाइयों के बारे में बतायेंगी. इसके साथ ही लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर नजदीक हॉस्पिटल में जाकर कोरोना की जांच कराने के लिए जागरुक करने का काम जीविका दीदी और आंगनवाड़ी सेविका करेंगी. वैक्सीनेशन के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने आगामी एक मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को दिए जाने वाले टीका को लेकर पहले से सेशन साइट चिन्हित करने का निर्देश सभी एमओआईसी को दिया.
इसे भी पढ़े: Bihar Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे मिले 13,374 नए संक्रमित, 98,747 एक्टिव केस
वैक्सीनेशन के टारगेट को पूरा करने का निर्देश
बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए. जितना टारगेट प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए दिया जाता है. उस टारगेट को शत प्रतिशत पूरा किया जाए. प्रतिदिन टारगेट के अनुरूप वैक्सीनेशन दिया जाए. उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को एमओआईसी के साथ समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेशन के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.