ETV Bharat / state

मोतिहारी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर DM ने की समीक्षा, 1 दिन में 50 हजार लोगों का होगा वैक्सीनेशन - development works

पूर्वी चंपारण में चल रही योजनाओं की प्रगति को लेकर डीएम ने वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

motihari
बैठक.
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 1:43 AM IST

मोतिहारी: जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मनरेगा के पीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी के अधिकारी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: Motihari News: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी
2 लाख डाटा नहीं हुए अपलोड
बैठक में जिलाधिकारी ने आपदा से संबंधित कार्यो की समीक्षा की. डीएम ने सभी अंचल अधिकारी से सम्पूर्ति पोर्टल पर आधार एवं राशन कार्ड को जल्द से जल्द अपडेट कराने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ की स्थिति में सहायता अनुदान का वितरण करने मे आसानी हो.

डीएम ने बताया कि लगभग 2 लाख डाटा अपलोड किया जाना अभी बाकी है. इसलिए सभी सीओ इस पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा.

बांधों के सतत निगरानी का दिया निर्देश
डीएम सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और मनरेगा पीओ को अपने क्षेत्राधिकार में स्थानीय बांधों की निगरानी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बांधों में छोटा-मोटा आवश्यक कार्य मनरेगा से कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के गांव में एक सूची बनाने और उस सूची में स्थानीय लोगों को रखने का निर्देश दिया है. ताकि बाढ़ की स्थिति में उन लोगों से सहायता ली जा सके.

डीएम ने कहा कि बारिश लगातार हो रही है. इसलिए बांधों पर नियमित निगरानी रखा जाना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: बाढ़ पूर्व मरम्मति कार्य का निरीक्षण करने निकले डीएम, चंपारण तटबंध का लिया जायजा

एक दिन में 50 हजार लोगों का होगा टीकाकरण
डीएम ने स्वास्थ विभाग के समीक्षा के क्रम में कहा कि 16 जून को विशेष अभियान चलाकर 50 हजार लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इसको लेकर मीटिंग करेंगे और सभी साइट सुबह 7:00 बजे शुरू हो जाएगा. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सेंटर पर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.

मोतिहारी: जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मनरेगा के पीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी के अधिकारी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: Motihari News: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी
2 लाख डाटा नहीं हुए अपलोड
बैठक में जिलाधिकारी ने आपदा से संबंधित कार्यो की समीक्षा की. डीएम ने सभी अंचल अधिकारी से सम्पूर्ति पोर्टल पर आधार एवं राशन कार्ड को जल्द से जल्द अपडेट कराने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ की स्थिति में सहायता अनुदान का वितरण करने मे आसानी हो.

डीएम ने बताया कि लगभग 2 लाख डाटा अपलोड किया जाना अभी बाकी है. इसलिए सभी सीओ इस पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा.

बांधों के सतत निगरानी का दिया निर्देश
डीएम सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और मनरेगा पीओ को अपने क्षेत्राधिकार में स्थानीय बांधों की निगरानी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बांधों में छोटा-मोटा आवश्यक कार्य मनरेगा से कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के गांव में एक सूची बनाने और उस सूची में स्थानीय लोगों को रखने का निर्देश दिया है. ताकि बाढ़ की स्थिति में उन लोगों से सहायता ली जा सके.

डीएम ने कहा कि बारिश लगातार हो रही है. इसलिए बांधों पर नियमित निगरानी रखा जाना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: बाढ़ पूर्व मरम्मति कार्य का निरीक्षण करने निकले डीएम, चंपारण तटबंध का लिया जायजा

एक दिन में 50 हजार लोगों का होगा टीकाकरण
डीएम ने स्वास्थ विभाग के समीक्षा के क्रम में कहा कि 16 जून को विशेष अभियान चलाकर 50 हजार लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इसको लेकर मीटिंग करेंगे और सभी साइट सुबह 7:00 बजे शुरू हो जाएगा. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सेंटर पर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.