मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में महात्मा गांधी के प्रतिमा के साथ लगातार अपमानजनक व्यवहार किये जाने के खिलाफ जिले का पुलिस और प्रशासनिक महकमा काफी सक्रिय हो गया है. शिकायत मिलने पर बुधवार रात में ही डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी डॉ. कुमार आशीष तुरकौलिया गांधी घाट पहुंचे (DM And SP Investigated Gandhi Statue Insult Case ), जहां असामाजिक तत्वों ने शराब के रैपर का माला बनाकर गांधी को पहना दिया था. दोनों अधिकारियों ने गांधी घाट पर स्थापित प्रतिमा का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में फिर हुआ महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान, बदमाशों ने शराब की खाली रैपर की पहनाई माला
तुरकौलिया पहुंचे डीएम और एसपी ने मामले में स्थानीय अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली. डीएम ने इस दौरान कहा कि महात्मा गांधी के प्रतिमा के साथ अपमानजनक व्यवहार करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ अमार्यादित व्यवहार करने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस वैज्ञानिक तरीके से काम कर रही है. जल्द परिणाम सामने होगा.
मामला जिला के तुरकौलिया प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित गांधीघाट में स्थापित प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों ने अपमानजनक व्यवहार किये जाने का है, जहां गांधी के प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने शराब के रैपर का माला बनाकर पहना दिया था. साथ ही लाल सिंदूर को प्रतिमा के सिर से नाक तक लगा दिया. इसके बाद से स्थानीय स्तर से लेकर सोशल मीडिया पर लगातार मामले को लेकर बवाल चल रहा है. देखना है कि मामले में पुलिस को कब सफलता मिलती है और दोषियों को क्या सजा होती है. साथ हा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाया जाता है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: बापू की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP