मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां लगातार जारी है. जिला पदाधिकारी के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भीम शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
डॉक्टरों को किया जा रहा ऑनलाइन प्रशिक्षित
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पीएमसीएच, एम्स, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच के चिकित्सकों ने जिले के डॉक्टरों को ऑनलाइन प्रशिक्षित करना शुरु कर दिया है. ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके. कोरोना के इलाज के लिए महत्वपूर्ण दवाएं रेमडेसिवीर, हाई एंटीबायोटिक और अन्य जरुरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.
ये भी पढ़ें....आरा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर लूट की बात अफवाह: SDM
संक्रमित मरीजों की हो रही है डेली मॉनिटरिंग
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडल अस्पतालों में गंभीर मरीजों के उपचार की व्यवस्था की जा रही है. साथ हीं ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल निर्धारित किया जा रहा है. ताकि आम लोगों को कोई कठिनाई नहीं हो. जिला प्रशासन ने आवश्यकतानुसार किराये पर एंबुलेंस लेने की योजना बनाई है. स्वास्थ्य विभाग होम क्वॉरेंटीन मे रह रहे संक्रमित मरीजों का डेली मॉनिटरिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें....अभी और विकराल होगा कोरोना, 35 लाख लोग होंगे संक्रमित
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
जिला में लगातार बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लोगो को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करके जागरुक किया जा रहा है. बाहर से आने वाले मजदूरों की स्थिति की समीक्षा लगातार की जा रही है. जिनके लिए आवश्यकतानुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक क्लस्टर योजना और अन्य योजनाओं के अंतर्गत कार्य योजना तैयार किया जा रहा है.