मोतिहारी: सरकार के निर्देश पर धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करने में जिला प्रशासन लग गई है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिला के विभागीय पदाधिकारियों की टीम के साथ छौड़ादानों प्रखंड के तिनकोनी राइस मिल और पैक्स गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों से धान क्रय के बारे में बातचीत की.
धान खरीद की तिथि 21 फरवरी तक बढ़ी
निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि पिछले साल 80 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य मिला था और इस साल एक लाख 44 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य मिला है. जबकि अभी तक 65 हजार मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति हुई है. उन्होंने बताया कि धान खरीद की तिथि 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने किसानों से धान देने की अपील की ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
पढ़ें: मोतिहारी: PMAY को लेकर समीक्षा बैठक, DM ने दिए तेजी लाने का निर्देश
डीएम के साथ कई अधिकारी थे मौजूद
इस मौके पर जिलाधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष, मीलर एवं विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ हीं डीएम ने मिल में रखे धान, तैयार चावल की गुणवत्ता और स्टॉक का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी एवं कई प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.