मोतिहारी: विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा लेकर विधायक जनता के बीच पहुंचने लगे हैं. वहीं ढ़ाका के राजद विधायक फैसल रहमान ने अपने पांच साल की उपलब्धियों को रिपोर्ट कार्ड के रूप में गुरुवार को पेश किया. विधायक फैसल रहमान ने ढ़ाका स्थित अपने गांव सपही में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से कार्यों को गिनाया.
पांच वर्षों का प्रस्तुत किया लेखा-जोखा
इस मौके पर ढ़ाका विधायक फैसल रहमान ने बताया कि जनता के आशिर्वाद से चुनाव जीतने के बाद पांच सालों तक क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहें. इसका लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत किया है. उन्होंने बताया कि अपने कराये विकास कार्यों के साथ चुनाव में लोगों के बीच भी जाएंगे.
तेजस्वी को सीएम बनाने का लिया संकल्प
इस कार्यक्रम में ढ़ाका विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले ढ़ाका और घोड़ासहन प्रखंड के राजद नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहें. इस दौरान आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान राजद नेताओं ने कार्यकर्त्ताओं के साथ की. इसके साथ हीं तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया.
मोतिहारी: ढ़ाका विधायक फैसल रहमान ने अपने पांच साल के रिपोर्ट कार्ड को किया प्रस्तुत - मोतिहारी समाचार
जिले में ढ़ाका के राजद विधायक फैसल रहमान ने अपने पांच साल की उपलब्धियों की रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहें. इसके साथ ही इस वर्ष तेजस्वी को सीएम बनाने का संकल्प लिया गया.
![मोतिहारी: ढ़ाका विधायक फैसल रहमान ने अपने पांच साल के रिपोर्ट कार्ड को किया प्रस्तुत dhaka mla faisal rahman presented his five-year report card](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:52:34:1601014954-bh-mot-01-report-card-pkg-7202644-24092020204638-2409f-03244-779.jpg?imwidth=3840)
मोतिहारी: विधानसभा चुनाव को लेकर अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा लेकर विधायक जनता के बीच पहुंचने लगे हैं. वहीं ढ़ाका के राजद विधायक फैसल रहमान ने अपने पांच साल की उपलब्धियों को रिपोर्ट कार्ड के रूप में गुरुवार को पेश किया. विधायक फैसल रहमान ने ढ़ाका स्थित अपने गांव सपही में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से कार्यों को गिनाया.
पांच वर्षों का प्रस्तुत किया लेखा-जोखा
इस मौके पर ढ़ाका विधायक फैसल रहमान ने बताया कि जनता के आशिर्वाद से चुनाव जीतने के बाद पांच सालों तक क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहें. इसका लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत किया है. उन्होंने बताया कि अपने कराये विकास कार्यों के साथ चुनाव में लोगों के बीच भी जाएंगे.
तेजस्वी को सीएम बनाने का लिया संकल्प
इस कार्यक्रम में ढ़ाका विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले ढ़ाका और घोड़ासहन प्रखंड के राजद नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहें. इस दौरान आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान राजद नेताओं ने कार्यकर्त्ताओं के साथ की. इसके साथ हीं तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया.