ETV Bharat / state

होमगार्ड जवानों की समस्यायों का होगा शीघ्र निदान: डीजी आरके मिश्रा - Guard jawan in motihai

होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा ने होमगार्ड ग्राउंड में गृहरक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्या सुनी और परेशानियों के समाधान को लेकर जानकारी दी.

motihai
motihai
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 7:26 PM IST

मोतिहारी: जिले के होमगार्ड ग्राउंड में डीजी आरके मिश्रा ने गृहरक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने होमगार्ड के जवानों की समस्या और उनके परेशानियों के समाधान को लेकर जानकारी दी. इस मौके पर 325 महिला-पुरुष जवान मौजूद रहे.

motihai
भारी संख्या में महिला-पुरुष जवान ने लिया भाग

'समय पर वेतन नहीं मिलना है मुख्य समस्या'
होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा ने बताया कि जवानों के हर तरह के समस्याओं के समाधान का एक रास्ता बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जवानों की मुख्य समस्या समय पर वेतन नहीं मिलना है. साथ ही उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान के लिए अब समय सीमा निर्धारित कर दी गई है. आरके मिश्रा ने बताया कि जिले के होमगार्ड जवानों के साथ सेक्सन कमांडर, प्लाटून कमांडर और कम्पनी कमांडर है, जिनकी कुल संख्या 325 है.

पेश है रिपोर्ट

डीजी ने दिए कई सुझाव
बता दें कि होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा गृहरक्षकों की छवि बदलने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. ताकि बिहार में होमगार्ड की पहचान कर्तव्यनिष्ठ संगठन के रुप में हो सके. डीजी ने गृह रक्षकों से रुबरु होकर उन्हें कई तरह के सुझाव दिए. इसके बाद डीजी बेतिया के लिए रवाना हो गए.

मोतिहारी: जिले के होमगार्ड ग्राउंड में डीजी आरके मिश्रा ने गृहरक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने होमगार्ड के जवानों की समस्या और उनके परेशानियों के समाधान को लेकर जानकारी दी. इस मौके पर 325 महिला-पुरुष जवान मौजूद रहे.

motihai
भारी संख्या में महिला-पुरुष जवान ने लिया भाग

'समय पर वेतन नहीं मिलना है मुख्य समस्या'
होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा ने बताया कि जवानों के हर तरह के समस्याओं के समाधान का एक रास्ता बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जवानों की मुख्य समस्या समय पर वेतन नहीं मिलना है. साथ ही उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान के लिए अब समय सीमा निर्धारित कर दी गई है. आरके मिश्रा ने बताया कि जिले के होमगार्ड जवानों के साथ सेक्सन कमांडर, प्लाटून कमांडर और कम्पनी कमांडर है, जिनकी कुल संख्या 325 है.

पेश है रिपोर्ट

डीजी ने दिए कई सुझाव
बता दें कि होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा गृहरक्षकों की छवि बदलने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. ताकि बिहार में होमगार्ड की पहचान कर्तव्यनिष्ठ संगठन के रुप में हो सके. डीजी ने गृह रक्षकों से रुबरु होकर उन्हें कई तरह के सुझाव दिए. इसके बाद डीजी बेतिया के लिए रवाना हो गए.

Intro:"डीजी आरके मिश्रा ने बताया कि जवानो के हर तरह समस्याओं के समस्याओं का एक रास्ता बनाया है।उन्होने कहा कि जवानों की मुख्य समस्या समय पर वेतन भुगतान की है।जिसे लेकर समय सीमा निर्धारित की गई है।"



मोतिहारी।होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा गृहरक्षकों से रु-ब-रु हुए और उनकी समस्याओं को सुना।होमगार्ड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा भी मौजूद थे।कार्यकम के दौरान डीजी ने गृहरक्षकों से उनकी परेशानियों को सुना और उनके सभी परेशानियों के समाधान को लेकर जानकारी भी दी।पूर्वी चंपारण जिला के सभी 325 महिला पुरुष होमगार्डस के जवान कार्यक्रम में मौजूद थे।


Body:"गृहरक्षकों का समय पर हो रहा है वेतन भुगतान"

वीओ...1...होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा ने बताया कि जवानो के हर तरह के समस्याओं के समाधान का एक रास्ता बनाया गया है।उन्होने कहा कि जवानों की मुख्य समस्या समय पर वेतन भुगतान की है।जिसे लेकर समय सीमा निर्धारित कर दी गई है।उसी को जमीन पर उतारने का काम किया जा रहा है।आरके मिश्रा ने बताया कि जिले के होमगार्ड जवानों के साथ सेक्सन कमांडर,पलाटून कमांडर और कम्पनी कमांडर है।जिनकी कुल संख्या 325 है।

बाईट....आरके मिश्रा.....डीजी,होमगार्ड


Conclusion:"गृहरक्षको को सुझाव भी दिया डीजी ने"

वीओएफ....दरअसल,होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा गृहरक्षकों की छवि बदलने में लगे हैं।ताकि बिहार होमगार्ड की पहचान कर्तव्यनिष्ठ संगठन के रुप में हो सके।गृह रक्षकों से रु-ब-रु होकर उन्हे कई तरह के सुझाव डीजी ने दिए।उसके बाद डीजी बेतिया के लिए निकल गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.