ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना ने 22 शिक्षकों की ली जान, DEO कार्यालय ने जारी की सूची - मृत शिक्षक

मोतिहारी में जिला में कोरोना के दुसरी लहर का कहर जारी है. जिला के 22 शिक्षकों की मौत कोरोना के कारण हो गई है. डीईओ कार्यालय ने मृत शिक्षकों की सूची जारी की है.

मोतिहारी शिक्षा विभाग.
मोतिहारी शिक्षा विभाग.
author img

By

Published : May 12, 2021, 4:07 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना का कहर जारी है. महामारी के दुसरी लहर में जिला के 22 शिक्षकों की मौत कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से हो गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह के कार्यालय से कोरोना से मृत शिक्षकों सूची जारी की गई है.

13 अप्रैल से 9 मई के बीच हुई है शिक्षकों की मौत
डीईओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों की सूची मांगी है. जिस सूची को राज्य मुख्यालय भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों मौत 13 अप्रैल से 9 मई के बीच हुई है.

वहीं, टीईटी-एसटीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश नियोजित शिक्षकों की मौत हुई है. प्रियरंजन सिंह के अनुसार चार-चार महीने का वेतन बकाया रहने के कारण इलाज के अभाव में कोरोना संक्रमित शिक्षकों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास शिक्षकों के सुरक्षा को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है.

यह भी पढ़ें: 5% से ज्यादा कोरोना वैक्सीन हो रहा खराब, वैक्सीन की बर्बादी के मामले में टॉप टेन में बिहार

बीईओ ने डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराई है सूची
डीईओ कार्यालय से जारी कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों की सूची विभिन्न प्रखंडों के बीईओ द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची के अनुसार बनाया गया है. डीईओ कार्यालय से जारी सूची के अनुसार तेतरिया और सुगौली के 3-3, पिपराकोठी, पकड़ीदयाल, मोतिहारी, पताही और पहाड़पुर के 2-2 एवं बनकटवा, घोड़ासहन, रामगढ़वा, हरसिद्धि, बंजरिया और रक्सौल के एक-एक शिक्षक की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने मृत शिक्षकों के नाम, पदस्थापित विद्यालय और निधन की तिथि के साथ डीईओ कार्यालय को सूची सौंपी है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना का कहर जारी है. महामारी के दुसरी लहर में जिला के 22 शिक्षकों की मौत कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से हो गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह के कार्यालय से कोरोना से मृत शिक्षकों सूची जारी की गई है.

13 अप्रैल से 9 मई के बीच हुई है शिक्षकों की मौत
डीईओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों की सूची मांगी है. जिस सूची को राज्य मुख्यालय भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों मौत 13 अप्रैल से 9 मई के बीच हुई है.

वहीं, टीईटी-एसटीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश नियोजित शिक्षकों की मौत हुई है. प्रियरंजन सिंह के अनुसार चार-चार महीने का वेतन बकाया रहने के कारण इलाज के अभाव में कोरोना संक्रमित शिक्षकों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास शिक्षकों के सुरक्षा को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है.

यह भी पढ़ें: 5% से ज्यादा कोरोना वैक्सीन हो रहा खराब, वैक्सीन की बर्बादी के मामले में टॉप टेन में बिहार

बीईओ ने डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराई है सूची
डीईओ कार्यालय से जारी कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों की सूची विभिन्न प्रखंडों के बीईओ द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची के अनुसार बनाया गया है. डीईओ कार्यालय से जारी सूची के अनुसार तेतरिया और सुगौली के 3-3, पिपराकोठी, पकड़ीदयाल, मोतिहारी, पताही और पहाड़पुर के 2-2 एवं बनकटवा, घोड़ासहन, रामगढ़वा, हरसिद्धि, बंजरिया और रक्सौल के एक-एक शिक्षक की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने मृत शिक्षकों के नाम, पदस्थापित विद्यालय और निधन की तिथि के साथ डीईओ कार्यालय को सूची सौंपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.