मोतिहारी: बिहार के मोतीहारी (Motihari) में विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को कुदरत का कहर बरपा है. कई गांव में वज्रपात (Thunderstorm In Motihari) से नुकसान हुआ है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात से मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत (Three Death In Motihari) हो गई है. जबकि दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं. जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: संभल कर रहें! पटना में वज्रपात से 4 की मौत, 2 घायल
घटनास्थल पर हुई मौत
ढाका प्रखंड के सपही गांव में दो घरों के उपर आकाशीय बिजली गिरी है. जिसमें झलकी खातून और उसकी बेटी मोमिना खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि अनवारुल हक, दादर बेगम और मोमजिना खातून जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल लाया गया.
कई मवेशियों की जलकर मौत
सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि सपही गांव के दो झोपड़ियों पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई. जिसमें कई मवेशियों की जलकर मौत हो गई. बताया जाता है कि सुबह से ढाका अनुमंडल क्षेत्र में बिजली कड़क रही थी. सपही और मुड़ला समेत कई गांवों में वज्रपात हुआ. कई लोगों के घरों को नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: सहरसा में एक ही परिवार के 5 लोगों सहित बिहार में वज्रपात से 8 की मौत
वज्रपात के झटका से जख्मी
मुड़ला गांव में मस्जिद समेत कई घरों में वज्रपात से क्षति हुई है. बिजली की कड़क इतनी तेज थी कि लोग घरों में दुबके हुए थे. वहीं तुरकौलिया थाना क्षेत्र में खेत में बिचड़ा उखाड़ने के दौरान एक महिला वज्रपात की चपेट में आ गई. कवलपुर नहर के पास बिचड़ा उखाड़ रही फुलझरी देवी वज्रपात के झटका से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: पटना सहित अधिकांश जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट, इस महीने स्थिति रहेगी जस की तस
जिले में पहले से अलर्ट
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अनिल कुमार ने फोन पर बताया कि वज्रपात से हुए जान-माल की क्षति का डाटा लिया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर कुछ जगहों से जान-माल की क्षति की सूचना प्राप्त हुई है. वज्रपात को लेकर जिले में पहले से अलर्ट किया गया है. अनिल कुमार ने बताया कि मृतकों की जानकारी ली जा रही है. उनके परिजन को आपदा विभाग से आपदा अनुदान की चार लाख की राशि दी जाएगी.
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग (Weather Department) के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव जारी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.
बिजली गिरने पर क्या करें
- सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है.
- दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें.
- पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.
- जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
- घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
- बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.