पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. ताजा मामला पताही थाना क्षेत्र का है. यहां एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. शव के पास बाइक मिला है. वहीं मृतक के सर में हेलमेट लगा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार पताही थाना क्षेत्र के बोकाने कला पंचायत स्थित घुसुकपुर गांव में सुबह ग्रामीणों ने एक युवक को मृत अवस्था में पड़े देखा. इसकी जानकारी मिलने पर भीड़ इकट्ठी हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेः पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, ट्रिपल राइडर्स के साथ विदेशी शराब बरामद
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अज्ञात युवक के मौत के करणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट का निशान नहीं है. साथ ही पुलिस युवक की पहचान करने में जुट गई है.