ETV Bharat / state

Mahashivratri: मोतिहारी में अरेराज सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, जलाभिषेक के लिए रात से लगी लंबी कतार - Someshwarnath temple in Motihari

मोतिहारी में महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमेश्वरनाथ मंदिर में पुजा पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी(Crowd Of Devotees On Mahashivratri In Motihari ) है. यहां पर भगवान शिव शंकर को अरघा का उपयोग करते हुए जल अर्पण किया जा रहा है. मंदिर परिसर को सुबह दो बजे से खोल दिया गया. ताकि ज्यादा से ज्यादा भीड़ होने पर भी श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में शिवरात्रि पर भारी भीड़
मोतिहारी में शिवरात्रि पर भारी भीड़
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Feb 18, 2023, 11:36 AM IST

अरेराज सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि

मोतिहारी: महाशिवरात्रि के अवसर पर अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद में भीड़ जुट गई है. मंदिर में भोलेनाथ को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से रात के दो बजे ही मंदिर का पट खोल दिया गया. वहीं मंदिर के अंदर अरघा के द्वारा बाबा सोमेश्वरनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की व्यवस्था की गई. वहीं प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

राजा सोम ने की स्थापना: आज सुबह से ही जिले में एसडीओ और डीएसपी शहरी इलाकों के मंदिरों की व्यवस्था की मुआयना कर रहे हैं. अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित है. इन कथाओं के अनुसार जब राजा सोम ने इस मंदिर की स्थापना की थी. इस कारण ही उनके नाम पर इस मंदिर का नाम सोमेश्वरनाथ पड़ा है. इस मंदिर में लोगों के सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से जो भी मन्नतें मांगी जाती है. उसे सोमेश्वरनाथ पूरी करते हैं.

लाखों श्रद्धालु करते जलाभिषेक: महंथ रविशंकर गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल लाखों श्रद्धालु इस मंदिर में जलाभिषेक करने आते हैं. बिहार के अलावे उत्तरप्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल के भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. इसलिए ज्यादा भीड़ को देखते हुए मंदिर में अरघा से जलाभिषेक करने की व्यवस्था की गई है. क्योंकि मंदिर गर्भ गृह में भीड़ को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो जाता है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से सुबह दो बजे से ही मंदिर का पट खोल दिया गया.

व्यापक पुलिस बल की व्यवस्था: अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि कांवरियों के अलावा अन्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर के अलावे आसपास में लगे सीसीटीवी को लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है. यहां चप्पे-चप्पे पर महिला और पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.

"महाशिवरात्रि को लेकर अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को देखते हुए मध्य रात के बाद लगभग दो बजे मंदिर का पट खोल दिया गया. मंदिर में अरघा सिस्टम से बाबा सोमेश्वर नाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जा रहा है."- महंत रविशंकर गिरी, पुजारी


अरेराज सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि

मोतिहारी: महाशिवरात्रि के अवसर पर अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद में भीड़ जुट गई है. मंदिर में भोलेनाथ को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से रात के दो बजे ही मंदिर का पट खोल दिया गया. वहीं मंदिर के अंदर अरघा के द्वारा बाबा सोमेश्वरनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की व्यवस्था की गई. वहीं प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

राजा सोम ने की स्थापना: आज सुबह से ही जिले में एसडीओ और डीएसपी शहरी इलाकों के मंदिरों की व्यवस्था की मुआयना कर रहे हैं. अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित है. इन कथाओं के अनुसार जब राजा सोम ने इस मंदिर की स्थापना की थी. इस कारण ही उनके नाम पर इस मंदिर का नाम सोमेश्वरनाथ पड़ा है. इस मंदिर में लोगों के सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से जो भी मन्नतें मांगी जाती है. उसे सोमेश्वरनाथ पूरी करते हैं.

लाखों श्रद्धालु करते जलाभिषेक: महंथ रविशंकर गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल लाखों श्रद्धालु इस मंदिर में जलाभिषेक करने आते हैं. बिहार के अलावे उत्तरप्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल के भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. इसलिए ज्यादा भीड़ को देखते हुए मंदिर में अरघा से जलाभिषेक करने की व्यवस्था की गई है. क्योंकि मंदिर गर्भ गृह में भीड़ को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो जाता है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से सुबह दो बजे से ही मंदिर का पट खोल दिया गया.

व्यापक पुलिस बल की व्यवस्था: अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि कांवरियों के अलावा अन्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर के अलावे आसपास में लगे सीसीटीवी को लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है. यहां चप्पे-चप्पे पर महिला और पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.

"महाशिवरात्रि को लेकर अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को देखते हुए मध्य रात के बाद लगभग दो बजे मंदिर का पट खोल दिया गया. मंदिर में अरघा सिस्टम से बाबा सोमेश्वर नाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जा रहा है."- महंत रविशंकर गिरी, पुजारी


Last Updated : Feb 18, 2023, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.