पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के अरेराज में स्थापित पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर कांवरियों की लंबी कतार लगी हुई है. आधी रात के बाद से ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए. पूरा इलाका हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे से गुंजायमान है. श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए जलाभिषेक के लिए मंदिर में अर्घा लगाया गया है.
यह भी पढ़ें - मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव स्तोत्र
सीसीटीवी से की जा रही है निगरानी
प्रत्येक वर्ष कांवरियों के भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर के अलावा आसपास के इलाकों की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है. कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य श्रद्धालु भक्तों की सहायता में लगे हुए हैं. मंदिर में प्रवेश को लेकर महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग इंट्री प्वाइंट बनाये गए. अरेराज एसडीओ और डीएसपी खुद सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं.
यह भी पढ़ें - एक ऐसा शिव मंदिर जहां पूजा करने से हो जाती थी मौत, आज होगा भोले बाबा का विवाह
स्कन्द पुराण में है सोमनाथ धाम का जिक्र
बता दें कि बिहार के प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ मंदिर के स्थापना को लेकर काई तरह की मान्यताएं है. चंद्रमा द्वारा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के स्थापना का जिक्र स्कन्द पुराण में मिलता है. जहां भक्तों की मनोकामना भगवान शिव करते हैं. इसलिए सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर को मनोकामनानाथ मंदिर भी कहा जाता है. इस मंदिर में जलाभिषेक के लिए बिहार के अलावा नेपाल, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल तक के श्रद्धालु काफी संख्या में आते हैं.