ETV Bharat / state

मोतिहारीः घोड़ासहन बाजार में दहशत फैलाने की नीयत से अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग - motihari news

अवधेश साह जिले का कुख्यात अपराधी है और फरार चल रहा है. वो घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय में हुए डबल मर्डर समेत कई हत्या और लूट के कई मामलों में अभियुक्त है.

मोतिहारी
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 2:58 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में बेलगाम अपराधी आए दिन जिला प्रशासन को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. अपराधियों ने जिले के घोड़ासहन बाजार में दहशत फैलाने की नीयत से बुधवार अहले सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधी गोली चलाते हुए कुख्यात अवधेश साह जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे.

ये भी पढ़ेंः 'हमनी के कवनो स्टार ना, देहात के गवनिहार हईं जा': भरत शर्मा व्यास

बाजार में दहशत
बताया जा रहा है कि लोग सुबह-सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. कोई चाय की दुकान पर चाय की चुसकियां ले रहा था. तभी वहां बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और आंधाधुंध गोली चलाने गले, जिससे लोग दहशत में आ गए. लोगों ने बताया कि अपरोधी अवधेश साह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बाजार में उसके नाम का पर्चा भी फेंक गए.

घोड़ासहन बाजार में दहशत

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चे को जब्त कर छानबीन में जुट गई. हालांकि पुलिस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है. बता दें कि अवधेश साह जिले का कुख्यात अपराधी है और फरार चल रहा है. वो घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय में हुए डबल मर्डर समेत कई हत्या और लूट के कई मामलों में अभियुक्त है.

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में बेलगाम अपराधी आए दिन जिला प्रशासन को खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. अपराधियों ने जिले के घोड़ासहन बाजार में दहशत फैलाने की नीयत से बुधवार अहले सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधी गोली चलाते हुए कुख्यात अवधेश साह जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे.

ये भी पढ़ेंः 'हमनी के कवनो स्टार ना, देहात के गवनिहार हईं जा': भरत शर्मा व्यास

बाजार में दहशत
बताया जा रहा है कि लोग सुबह-सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. कोई चाय की दुकान पर चाय की चुसकियां ले रहा था. तभी वहां बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और आंधाधुंध गोली चलाने गले, जिससे लोग दहशत में आ गए. लोगों ने बताया कि अपरोधी अवधेश साह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बाजार में उसके नाम का पर्चा भी फेंक गए.

घोड़ासहन बाजार में दहशत

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चे को जब्त कर छानबीन में जुट गई. हालांकि पुलिस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है. बता दें कि अवधेश साह जिले का कुख्यात अपराधी है और फरार चल रहा है. वो घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय में हुए डबल मर्डर समेत कई हत्या और लूट के कई मामलों में अभियुक्त है.

Intro:मोतिहारी।पूर्वी चंपारण में बेलगाम अपराधियों ने जिला पुलिस को खुली चुनौती देना शुरु कर दिया है।बेखौफ अपराधियों ने जिले के घोड़ासहन बाजार में ताबड़ तोड़ फायरिंग करके दहशत फैला दिया।साथ ही अपराधियों ने कुख्यात अवधेश साह के नाम से पूरे बाजार में पर्चा फेंका।Body:सुबह-सुबह लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आए थे।कुछ लोग चाय की चुस्कियां दुकान पर ले रहे थे।तभी एक बाईक पर सवार दो अपराधी घोड़ासहन के अंबेदकर चौक समेत कई जगहों पर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दिया।साथ हीं कुख्यात अपराधी अवधेश साह का नाम लेते हुए जिन्दाबाद का नारा लगा रहे थे।इसके अलावा अपराधियों ने अवधेश साह जिंदाबाद का पर्चा पूरे बाजार में छींट दिया।Conclusion:घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और पर्चा को जब्त कर छानबीन में जूट गई है।हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।दरअसल, अवधेश साह जिले का कुख्यात अपराधी है और वह फरार चल रहा है।अवधेश साह घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय में हुए डबल मर्डर समेत कई हत्या,लूट और फायरिंग का अभियुक्त है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.