मोतिहारी: शहर में एकबार फिर रंगदारी मांगने वाले अपराधियों के आ रहे फोन से व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है. शहर के दो बड़े व्यवसायियों को फोन करके अपराधियों ने दस-दस लाख की रंगदारी मांगी है. जिस कारण व्यवसायी के साथ उनके परिजन भी दहशत में हैं. दोनों व्यवसायियों ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें:- भारतीय रेल भी गरीबों की पहुंच से हो रही दूर, अब पैसेंजर ट्रेन में भी देना होगा एक्सप्रेस का किराया
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
शहर के व्यवसायियों से मांगे जा रहे रंगदारी की जांच खुद एसपी नवीन चंद्र झा कर रहे हैं. इस मामले की जांच को लेकर एसपी नवीन चंद्र झा और सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता टाउन थाना पहुंचे. नगर थाना में दोनों अधिकारियों ने दहशतजदा व्यवसायियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगने वाले का पता लगा लिया गया है. साथ ही जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गई है, उसका भी पता चल चुका है.
यह भी पढ़ें:- SC कैटेगरी में शामिल नहीं करने पर भड़के मुकेश सहनी, कहा- केंद्र की सरकारों ने निषादों के साथ किया छल
दहशतजदा व्यवसायियों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
दरअसल, शहर के प्रभात मेडिकल स्टोर और केसरी कलेक्शन मोबाइल दुकान के मालिक को फोन करके अपराधियों ने दस-दस लाख की रंगदारी मांगी है. अपराधी द्वारा रंगदारी मांगे जाने से दहशतजदा प्रभात स्टोर के दुकानदार रोहित कुमार और केसरी कलेक्शन के पंकज केसरी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनो दुकान के मालिकों से अलग-अलग नंबरों से रंगदारी मांगी गई है. प्रभात स्टोर के मालिक को रंगदारी को लेकर तीन बार फोन आ चुका है.