मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से बोरा में बंद एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृत युवक का हाथ-पैर रस्सी से बांधा हुआ था और गला में प्लास्टिक का रस्सी लपेटा हुआ था. मृतक की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा गांव के रहने वाले रंजीत राय के रूप में हुई है.
लड़की को भगाकर की थी शादी : हरसिद्धि थाना के चैनपुर से रंजीत राय का शव बरामद हुआ है. पुलिस रंजीत के शव बरामदगी के मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, मृत युवक रंजीत राय अपराधी प्रवृति का था. रंजीत हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था. उसने छठ से कुछ दिन पहले पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनिया डीह की एक लड़की को भगाकर उससे शादी की थी.
''रंजीत बुधवार को बाइक से ग्यारह बजे बिना कुछ बताये निकला. कुछ देर बाद फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. आज पहाड़पुर थानाध्यक्ष का फोन आया कि नोनिया डीह में एक बाइक लावारिस हालत में पड़ा है. जिसका रजिस्ट्रेशन आपके नाम का है. फिर कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर चैनपुर में गन्ना के खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने की जानकारी मिली. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखकर उसकी पहचान की, फिर थाना पर गया तो पुलिस रंजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी थी. उसके बाद पोस्टमार्टम ऑफिस आया हूं.''- सोमेश्वर कुमार, मृतक का भाई
जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया : घटना की जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरु कर दी. पुलिस ने मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया. एफएसएल की टीम घटनास्थल से कुछ नमूना इकट्ठा कर अपने साथ ले गई. डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मृतक की कथित पत्नी से पूछताछ की गयी है. वहीं अन्य लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
Motihari Crime: पहले नाम पूछा...फिर अपराधियों ने ठेकेदार के सीने में उतार दी गोली, इलाज के दौरान मौत