मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधियों को अलग अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से दो देसी कट्टा, पांच जिन्दा कारतूस और चोरी के 32 मोबाइल बरामद हुए हैं. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime News: मोतिहारी में 10 लाख के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से ला रहा था मादक पदार्थ
मोतिहारी में तीन अपराधी गिरफ्तार : गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात कुणाल सिंह गिरोह का एक अपराधी शामिल है. जो चकिया में चर्चित ठेकेदार हत्याकांड का वांछित अभियुक्त है. जिसके पास से एक देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं छतौनी थाना क्षेत्र से एक चोर चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार हुआ है. जबकि विगत वर्ष चकिया थाना क्षेत्र से लगभग 5 करोड़ के हुए ज्वेलरी लूटकांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ है.
''चकिया में हुए ठेकेदार हत्याकांड के एक अभियुक्त को केसरिया थाना क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद चकिया डीएसपी के नेतृत्व में चकिया, पिपराकोठी और केसरिया पुलिस ने फुलतकिया गांव से गिरफ्तार किया. छतौनी थाना क्षेत्र से एक मोबाइल चोर गिरफ्तार हुआ है. जिसके पास से विभिन्न कम्पनियों के 32 महंगे एंड्रॉयड मोबाइन फोन बरामद हुए हैं. जबकि चकिया केसरिया रोड से एक अपराधी गिरफ्तार किया गया है. जो पिछले साल चकिया में हुए ज्वेलरी शॉप लूटकांड में शामिल था.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण
गिरफ्त में आए अपराधी का इतिहास : चकिया के चर्चित ठेकेदार हत्याकांड में केसरिया से गिरफ्तार वांछित अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ बुलेट सिंह है, जो जेल में बंद कुख्यात कुणाल सिंह का शागिर्द है. बुलेट सिंह पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कांड के अलावा कई मामले दर्ज हैं. वहीं चोरी के मोबाइल के साथ छतौनी से गिरफ्तार श्याम सुंदर पचपकड़ी ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि चकिया केसरिया रोड से गिरफ्तार अजीत कुमार केसरिया थाना क्षेत्र के कदान बैरिया का रहने वाला है.