मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राउंड में लगे डिजनीलैंड मेला देखने गए एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है. मृत किशोर की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के थरगटवा गांव के रहने वाले गजेंद्र सहनी के 17 वर्षीय पुत्र ओम जी के रूप में हुई है. जो नगर थाना क्षेत्र के बेलवनवा मुहल्ले में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था.
पढ़ें-मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, दोस्तों से मिलने निकला था युवक
दोस्तों के साथ मेला गया था किशोर: मृत ओम जी के मित्र अजीत ने बताया कि बीती रात लगभग साढ़े दस बजे चार दोस्त डिज्नीलैंड मेला देखने गए थे. झूला-झूल कर हम चारों निकल रहे थे, उसी दौरान मेले में चूड़ी बाजार के पास चार-पांच की संख्या में युवक घूम रहे थे. वो खुद में बात कर रहे थे कि आज किसी को नहीं मारे हैं. इसी बात पर विक्रम ने टोक दिया कि ऐसा क्यों बोल रहे हो. जिस वजह से उन युवकों ने मिल कर हम लोगों पर हमला कर दिया. हम लोग भागने लगे लेकिन ओम पीछे छूट गया. वहां मौजूद लड़कों ने ओम को चाकू मारा और फरार हो गए. जिस कारण ओम की मौत हो गई.
"बीती रात लगभग साढ़े दस बजे चार दोस्त डिज्नीलैंड मेला देखने गए थे. झूला-झूल कर हम चारों निकल रहे थे, उसी दौरान मेले में चूड़ी बाजार के पास चार-पांच की संख्या में युवक घूम रहे थे. वो खुद में बात कर रहे थे कि आज किसी को नहीं मारे हैं. इसी बात पर विक्रम ने टोक दिया कि ऐसा क्यों बोल रहे हो. जिस वजह से उन युवकों ने मिल कर हम लोगों पर हमला कर दिया."-अजीत, मृतक का दोस्त
घर का बुझा इकलौता चिराग: मृतक के परिजनों को जब घर के इकलौते चिराग की चाकू से गोदकर हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिली तो चीख-पुकार मच गई. सभी रोते बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस ने शव का रात्रि में ही पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. नगर थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा और दो युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं. परिजन के तरफ से अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है.
"घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा और दो युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं. परिजन के तरफ से अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है."- विश्व मोहन चौधरी, नगर थानाध्यक्ष