मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ है. युवक अपने मौसी के यहां रहता था. युवक का शव गांव बगीचे में मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है. घटना पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र की है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें: Motihari Murder: प्रेमी युगल को टोकना पड़ा महंगा, युवक की चाकू से गोदकर हत्या
आम के बगीचे से शव बरामद: युवक का शव रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव के आम के बगीचे से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय रामनायरण महतो के रूप में की गई है. मृतक के पिता सेठ महतो ने बताया कि हमलोगों का घर रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव में है. वह पिछले चार पांच साल से अपने मौसी के घर पर रहा करता था.वह जो भी पैसा कमा कर लाता था. वहीं दिया करता था. चार पांच रोज पहले वह बंगलोर से कमा कर आया था.
"आम के बगीचे में फंदे से लटकता हुआ युवक का शव मिलने की जानकारी मिली. पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. परिजन घटना को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस यह हत्या है या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है." -इंद्रजीत पासवान, रामगढ़वा थानाध्यक्ष
मौसी के घर रहता था युवक: मृतक के पिता सेठ महतो ने बताया कि वह मंगलवार को सिसवनिया अपने घर पर आया था और खाना खाकर मौसी के यहां चला गया. आज बुधवार को अचानक आम के बगीचे में फंदे से लटका हुआ रामनारायण का शव मिलने की जानकारी मिली. आनन फानन नें बिनवलिया गांव पहुंचा तब तक पुलिस शव को लेकर थाने पहुंच गई थी. मृतक रामनारायण के पिता ने बताया कि उनको दो पुत्र है. छोटा पुत्र रामनारायण अपने मौसी के यहां ही रहता था और मौसी को मां कहता था.