मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में मंदिर से प्रतिमा चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लाखों रुपए की प्रतिमा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई के बारे में मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी.
मोतिहारी में प्रतिमा चोरी करने वाला गिरफ्तारः मामला जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के बथना गांव का है, जहां राम जानकी मंदिर से लाखों रुपए के पीतल की बनी मुर्ति और अन्य समान की चोरी हो गई थी. पुलिस ने इसे बरामद करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार चोर के पास से पांच मुर्तियां, मंदिर का घंटा और पीतल का बर्तन बरामद किया गया है. गिरफ्तार चोर ने पूछताछ में बताया कि उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
अन्य आरोपी फरारः एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने 28 अक्टूबर की रात मूर्तियों की चोरी की गई थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र निवासी पंकज महतो के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने अपने साथियों का भी नाम बताया है जो चोरी में संलिप्त था. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में यह सफलता हासिल हुई है.
"28 अक्टूबर की रात मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से चोरी की मुर्ती और पीतल का बरतन बरामद किया गया है. इसके अन्य साथी की गिरफ्तारी के खिलाफ छापेमारी की जा रही है." -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी
ये भी पढ़ें :-
मोतिहारी में लूट के दौरान युवक को मारी गोली, बाइक और मोबाइल लेकर अपराधी फरार