ETV Bharat / state

Murder In Motihari: मोतिहारी में राइस मिल अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, 25 लाख रुपये लूटे

मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों (Rice Mill Worker Shot Dead In Motihari) ने बीती रात राइस मिल के दो कर्मियों को गोली मारकर 25 लाख रुपये लूट लिए. गोली लगने से एक कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा कर्मी जख्मी हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में राइस मिल कर्मी की गोली मारकर हत्या
मोतिहारी में राइस मिल कर्मी की गोली मारकर हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 8:31 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 11:38 AM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात लूट के दौरान राइस मील के दो कर्मियों को गोली मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद बदमाश गाड़ी में रखे 25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. इस घटना में दूसरा कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार और रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की.

ये भी पढ़ेंः Motihari Crime: मोतिहारी में बेटे ने बाप की कर दी हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

राइस मिल कर्मी की गोली मारकर हत्याः घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर शिवशक्ति राइस मिल के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के रहने वाले शिवशक्ति राइस मिल के अकाउंटेंट दिलीप सिंह और आमोदेई सुगवा टोला के रहने वाले ड्राइवर सुरेश कुशवाहा टाटा सफारी गाड़ी से लहना वसूल कर राइस मिल लौट रहे थे, इसी दौरान बिना नंबर के बोलेरो पर सवार पांच-छह की संख्या में मिल के गेट के पास घात लगाए अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी.

अपराधी रुपये के बैग लेकर हुए फरार: ड्राइवर के बगल वाले सीट पर दिलीप सिंह बैठे थे. इसी कारण अपराधियों की फायरिंग में दोनों के सीने में गोली लगी. फायरिंग के बाद अपराधी आराम से गाड़ी के पिछले सीट पर रखे बैग को लेकर फरार हो गए. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने दोनों को रक्सौल के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने राइस मिल के अकाउंटेंट दिलीप सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि ड्राइवर सुरेश कुशवाहा का इलाज चल रहा है. जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.


मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना के बाद राइस मिल के मालिक विरेंद्र प्रसाद लूटे गए रकम को लेकर तरह-तरह के आंकड़े बता रहे हैं. जिस कारण पुलिस भी लूट की रकम के बारे में बतायी जा रही बातों को संदिग्ध मान रही है. हालांकि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहले रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान मौके पर पहुंचे. फिर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा और डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली.

"राइस मील गेट पर दो लोगों को गोली मारी गई है. घटना में एक मिल कर्मी की मौत हो गई है और दूसरे कर्मी का इलाज चल रहा है. लूट की रकम को लेकर मिल मालिक बार-बार बयान बदल रहे हैं. घटना की जांच की जा रही है"- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात लूट के दौरान राइस मील के दो कर्मियों को गोली मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद बदमाश गाड़ी में रखे 25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. इस घटना में दूसरा कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार और रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की.

ये भी पढ़ेंः Motihari Crime: मोतिहारी में बेटे ने बाप की कर दी हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

राइस मिल कर्मी की गोली मारकर हत्याः घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर शिवशक्ति राइस मिल के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के रहने वाले शिवशक्ति राइस मिल के अकाउंटेंट दिलीप सिंह और आमोदेई सुगवा टोला के रहने वाले ड्राइवर सुरेश कुशवाहा टाटा सफारी गाड़ी से लहना वसूल कर राइस मिल लौट रहे थे, इसी दौरान बिना नंबर के बोलेरो पर सवार पांच-छह की संख्या में मिल के गेट के पास घात लगाए अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी.

अपराधी रुपये के बैग लेकर हुए फरार: ड्राइवर के बगल वाले सीट पर दिलीप सिंह बैठे थे. इसी कारण अपराधियों की फायरिंग में दोनों के सीने में गोली लगी. फायरिंग के बाद अपराधी आराम से गाड़ी के पिछले सीट पर रखे बैग को लेकर फरार हो गए. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने दोनों को रक्सौल के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने राइस मिल के अकाउंटेंट दिलीप सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि ड्राइवर सुरेश कुशवाहा का इलाज चल रहा है. जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.


मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना के बाद राइस मिल के मालिक विरेंद्र प्रसाद लूटे गए रकम को लेकर तरह-तरह के आंकड़े बता रहे हैं. जिस कारण पुलिस भी लूट की रकम के बारे में बतायी जा रही बातों को संदिग्ध मान रही है. हालांकि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहले रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान मौके पर पहुंचे. फिर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा और डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली.

"राइस मील गेट पर दो लोगों को गोली मारी गई है. घटना में एक मिल कर्मी की मौत हो गई है और दूसरे कर्मी का इलाज चल रहा है. लूट की रकम को लेकर मिल मालिक बार-बार बयान बदल रहे हैं. घटना की जांच की जा रही है"- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

Last Updated : Oct 16, 2023, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.