मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण में जमीन विवाद में हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र की है. जहां जमीन विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई. बताया जाता है कि दो पक्षों के बीच हुए मारपीट और गोलीबारी में एक अधेड़ को गोली लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई. पूरा मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलहा मेहता टोला का है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत.. 7 घायल
जमीन विवाद में अधेड़ की मौत: अधेड़ की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में छानबीन की. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
गोली लगने से हुई शख्स की मौत: परिजनों ने बताया कि मृतक जगन्नाथ सिंह का अपने पड़ोसी से जमीनी विवाद था. जिसको लेकर सुबह में झगड़ा हुआ था. परिजनों के अनुसार झगड़ा के दौरान पड़ोसी मदन सिंह ने फायरिंग कर दी. जिसकी गोली जगन्नाथ सिंह को लगी और उनकी मौत हो गई. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
"जगन्नाथ सिंह का अपने पड़ोसी से जमीनी विवाद था. सुबह में झगड़ा हुआ था. झगड़ा के दौरान पड़ोसी मदन सिंह ने फायरिंग कर दी. जिसकी गोली जगन्नाथ सिंह को लगी और उनकी मौत हो गई."- मृतक के परिजन